घूंघट ओढ़ फर्राटे से हॉकी खेलती नजर आईं देसी महिलाएं, जज्बा देखकर यूजर्स बोले 'Chak De India'

Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में महिलाएं पैरों में चप्पल और हाथों में हॉकी स्टिक लिए हॉकी खेलती नजर आ रही है. खेल के दौरान महिलाएं फर्राटे से दौड़ती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Video:हाथ में स्टिक और सिर पर घूंघट, देसी महिलाओं ने अपने अंदाज में खेली Hockey

Women Were Seen Playing Hockey In A Veil: भारत का राष्ट्रीय खेल माने जाने वाला हॉकी का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यूं तो हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष और महिला दोनों हॉकी टीमों ने मेडल जीतकर देश के लोगों को गौरवान्वित होने का मौका दिया. वहीं अब हॉकी को लेकर लोगों की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है. इस बात का अंदाजा आप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें भारतीय परिधान में नजर आ रही महिलाएं घूंघट ओढ़े हॉकी खेलती नजर आ रही है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप भी मजे से  हॉकी खेलतीं इन महिलाओं की तारीफ करे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

भारतीय महिला हॉकी टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद से ही देश की महिलाओं पर हॉकी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे घूंघट ओढ़े ये महिलाएं पैरों में चप्पल और हाथों में हॉकी स्टिक लिए हॉकी खेलने मैदान में कूद पड़ी हैं. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. सोशल मीडिया पर इन महिलाओं का जज्बा लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं घूंघट डलाकर ऐसे हॉकी खेल रही हैं, जैसे आम खिलाड़ी खेलते हैं. खेल के दौरान महिलाएं फर्राटे से दौड़ती दिख रही हैं. इस दौरान महिलाएं बॉल को मार-मारकर गोल पोस्ट की तरफ पहुंचाती भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में महिलाओं का जज्बा देखकर लोगों ने कहना शुरु कर दिया है, 'चक दे इंडिया!' वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यकीन मानो हॉकी स्टिक से ज़्यादा वज़न घूंघट का है. राजस्थान में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल.' वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक कमाल के रिएक्शन देते हुए महिलाओं की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertisement

* ""हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* 'Video:''डॉगी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फ्लाइट उड़ाना भूला पायलट, देखें Video
* "दुल्हन की मांग भरने से पहले दूल्हे की इस हरकत को देख सास के उड़े तोते

Advertisement

* "'किलर एक्सप्रेशन के साथ 'आंटियों' ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा 'कहां गई ग्रेविटी?'

* ""5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल

Advertisement

देखें वीडियो-नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश