पानी पीते बगुले ने किया ऐसा करतब, किसी को याद आए बाबा रामदेव तो किसी को माइकल जैक्सन, Video देख छूट जाएगी हंसी

पानी पीते इस बगुले का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद बाबा रामदेव की याद आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी पीते बगुले ने दिखाया कमाल का डांस

Heron funny dance: सोशल मीडिया पर मनोरंजन की कमी नहीं है. जब से मोबाइल के दुनिया ने तेजी पकड़ी है, तब से लोग अपने आस-पास होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. सबसे अहम बात लोग अच्छी-बुरी दोनों ही घटनाओं को कैमरे में कैद कर सिर्फ अपने मोबाइल में ही सीमित नहीं रखते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को भी देखने का मौका देते हैं. अब इस खूबसूरत वीडियो को देखने के बाद किसी का भी मन खुश हो सकता है. वीडियो में एक बगुले की क्यूट हरकत देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अटपटे और मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर इसे लाइक भी कर रहे हैं.

बगुले के डांस का वीडियो (Heron Dancing Viral Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कैसे एक बगुला मस्ती भरे अंदाज में अपनी प्यास बुझा रहा है. इसका मुंह पानी में है, लेकिन इस टांगे 360 डिग्री एंगल में घूम रही हैं. यह वीडियो देखने में बड़ा ही मजेदार है और लोग भी देख इसका लुत्फ उठा रहे हैं. बगुले की इस हरकत को देख कोई से डांसर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह बाबा रामदेव की तरह योग कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.

देखें Video:
 

लोगों को भाया बगुले का अंदाज (Heron Viral Video)

बगुले की हरकत वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है कि बाबा रामदेव का योग कर रहा है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'हमसे अच्छा डांस तो यह बगुला कर रहा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'माइकल जैक्सन का भाई बगुला जैक्सन'. चौथा यूजर लिखता है, 'बाबा रामदेव का शिष्य'. वीडियो पर लोग अब ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर बगुले की हरकत का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लड़की ने ना डांस किया, ना झगड़ा...बस मेट्रो के फ्लोर पर मोबाइल रखा और लगी दौड़ने, देखते रहे लोग, वायरल हो गया Video

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi और Mohan Bhagwat की हुई मुलाकात, BJP के अगले अध्यक्ष के चुनाव पर क्या हुई बात?