Happy Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे ये शुभकामनाएं और संदेश

Happy Independence Day 2022: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिये आज हम आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स और शुभकामनाएं संदेश लेकर आये हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं, इसके अलावा आज के लिए अपना स्टेट्स भी बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को करना चाहते हैं विश, भेजें ये संदेश

Happy Independence Day 2022 Wishes Images, Quotes: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके साथ ही आजादी का यह अमृत महोत्वस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान पूरा देश प्रेम और भक्ति से सरोबार है. लोगों के घरों में तिरंगा अपनी पूरी आन, बान और शान से लहरा रहा है. इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए आप अपने प्रियजनों को मैसेज, कोट्स या फिर शायरी के जरिये शुभकामनाएं दे सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जबरदस्त मैसेज, कोट्स और शायरी का क्लेक्शन, जिसमें से मनचाही शायरी चुनकर आप अपनों को भेज सकते हैं. 


ना जियो धर्मं के नाम पर, 
ना मरो धर्मं के नाम पर, 
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर.
भारत माता की जय.

जहां इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है, 
वही मेरा देश हिंदुस्तान है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, 
बची हो जो एक बूंद भी लहू की. 
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे.
जय हिन्द.

नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे,
तो कल आगाज आयेगा, 
तभी तो देश का हर एक बच्चा,
अपनी हुनर का इंकलाब लाएगा.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

वतन पर जो फिदा होगा, 
अमर वो नौजवां होगा.
रहेगी जब तक दुनिया ये, 
अफसाना उसका बयां होगा.
जय हिन्द, जय भारत.

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा,
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है.
जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है.
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं,
जय हिन्द
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, 
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

यह मत पूछो कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है,
पूछें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं. 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, 
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, 
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, 
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

वतन पर फ़ना होने की इजाज़त,
ना कोई ले सकता है ना कोई दे सकता है, 
वतन का राब्ता तो रूह से होता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

आप जीवन भर इस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, 
विचारों की स्वतंत्रता और पसंद की स्वतंत्रता का आनंद लें.
आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* ''ट्रेन की रिजर्व सीट पर कुछ इस तरह कुत्ते ने जमाया कब्जा, एटीट्यूड देख नेटिजंस बोले- 'स्वैग हो तो ऐसा'
* "VIDEO:नहीं देखा होगा 'मियां बीवी' का ऐसा प्यार, देखकर दिल हो जाएगा खुश

देखें वीडियो- आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Nepal में जश्न! Sushila Karki बनीं Interim PM | Gen Z युवाओं की पहली प्रतिक्रिया | Top News