दिल्ली के एक ग्राफिक डिजाइनर अनुराग मौर्य ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. इसकी वजह है, उनकी पोस्ट, जिसमें उन्होंने महिलाओं को इनडायरेक्टली काफी कुछ कह दिया. दरअसल, एक्स पर उन्होंने लिखा कि आखिरकार ऐसी कंपनी में ज्वाइन कर लिया, जिसमें कोई महिला नहीं है और मेरी सभी कलीग भी 40 साल से अधिक उम्र के हैं. कोई ड्रामा नहीं, कोई पॉलिटिक्स नहीं, अपने काम से काम. इस पोस्ट के बाद रिएक्शन की बाढ़ आने लगी है. महिलाओं को लेकर इनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. उनके इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे हैं. अनुराग मौर्य अपने एक्स अकाउंट पर अपना टेलेंट शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनकी इस सोच की वजह से उन्हें नापसंद किया जा रहा है.
यूजर ने पूछा- घर की महिलाओं से बचने के लिए क्या करते हो?
महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी इस पोस्ट के बाद कई यूजर काफी आक्रोश में नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनके इस पोस्ट को कॉमेडी की तरह ले रहे हैं, तो कुछ यूजर उन्हें काफी आक्रोश भरे जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "ड्रामा" से बचने के लिए घर की महिलाओ का क्या करते हो?
ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय परिवार ने लिया नया घर, गौ माता संग किया गृह प्रवेश, ऐसे निभाई परंपरा दिल छू गया VIDEO
वहीं एक दूसरे यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि, "सर, मैं 20 लोगों की एक टीम का हिस्सा था, जिसमें 6 महिलाएं थीं और हम सभी ने एक ही तरह के धैर्य और अनुशासन के साथ काम किया. हो सकता है कि आप बदकिस्मत हों कि आपके पास पहले टीम के खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन मेरा विश्वास करें, अपनी टीम में महिलाओं के साथ काम करना भी अच्छा अनुभव होता है.