न्यूज पढ़ने के लिए पापा ढूंढते रह गए पेपर, बेटी ने अखबार से बना डाली साड़ी, देख लोग बोले- सीधे उर्फी जावेद को ही टक्कर देदी

Girl Made Saree with Beautiful: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोगों को अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लड़की ने 4 घंटे में न्यूजपेपर से तैयार की साड़ी, पहनकर दिखाई तो इंटरनेट पर मची खलबली

Newspaper Wali Saree Ka Video: हर इंसान में कोई न कोई हुनर जरूर छिपा होता है. बस जरूरत होती है उस टैलेंट को पहचानने की. पहले के समय हुनरबाजों का हुनर लोगों तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन आज जमाना बदल गया अब लोग जब चाहे, जैसे चाहे, अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके पीछे का जरिया है सोशल मीडिया. आज ये एक ऐसा स्टेज बन चुका है, जहां लोग अपनी क्रिएटिविटी और हुनर को दिखाने का मौका पा रहे हैं. कई बार कुछ लोगों की क्रिएटिव हैरान कर देती है, तो कई बार लोगों को सोच में डाल देती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोगों को अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, एक लड़की ने न्यूजपेपर की मदद से एक ऐसी अनोखी साड़ी तैयार की है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

गजब:- सिर्फ टॉवल पहनकर इंडिया गेट के सामने मॉडल ने लगाए ठुमके, VIDEO देख लोगों के छूटे पसीने

लड़की ने अखबार से बना डाली अनोखी साड़ी (Saree with Newspaper)

बताया जा रहा है कि, पार्वती नाम की एक लड़की ने इस साड़ी को कड़ी मेहनत से घंटों पसीना बहाकर न्यूजपेपर से तैयार किया है. पहले तो यह सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर सकता कि अखबार से साड़ी बनाई जा सकती है, लेकिन पार्वती ने इस विचार को सच साबित कर दिखाया. उन्होंने अपनी कल्पनाशक्ति और मेहनत का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. 4 घंटे में तैयार हुई इस साड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

गजब:-  चलती ट्रेन की छत पर लड़की ने किया ऐसा काम, देख किसी ने पकड़ा सिर, तो किसी को याद..

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:-  बाइक में आगे बीवी और पीछे बोझा पकड़ाकर बैठा दिया बच्चा, गाड़ी चलाते-चलाते बनाया वीडियो

न्यूजपेपर से तैयार कर डाली 'ग्लैमरस' साड़ी (newspaper saree ka viral video)

इस साड़ी को तैयार करने के लिए पार्वती ने अखबार की पन्नों का उपयोग किया और उन्हें मोड़ा, जोड़ा और डेकोरेटिव रूप में बदल दिया. साड़ी का डिजाइन इतना सुंदर और शिल्पकारी है कि यह देख कर किसी को यह अंदाजा भी नहीं हो सकता कि यह न्यूजपेपर से बनाई गई है. पार्वती ने इस साड़ी को पहनकर खुद को शूट किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है और हर कोई इस क्रिएटिविटी और मेहनत की तारीफ कर रहा है. यह वीडियो यह साबित करता है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो किसी भी चीज से कुछ बेहतरीन बनाया जा सकता है. आप भी इस शानदार वीडियो को देखें और बताएं कि क्या आपको पार्वती की यह क्रिएटिविटी पसंद आई

Advertisement

गजब:-  कौन हैं चुटकियों में सांप पकड़ने वाली स्नेक गर्ल, जो बन गई हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

पेपर से बनाई साड़ी और ब्लाउज (akhbar ki saree)

वीडियो को शेयर करते हुए पार्वती ने कैप्शन में लिखा है, 'इस साड़ी को पहनने में मुझे 4 घंटे लगे.' एक यूजर ने लिखा, क्रिएटिविटी का इससे ऊपर क्या स्तर हो सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा है,  क्रिएटिविटी की तो दाद देनी पड़ेगी लेकिन पहनने के बाद बारिश हो जाए तो. तीसरे यूजर ने लिखा, लोगों के दिमाग में इस तरह के आइडियाज आ कैसे जाते हैं. चौथे यूजर ने लिखा, हर किसी को उर्फी जावेद ही क्यों बनना है.

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति को किस तरह किया गया गिरफ़्तार? | Yoon Suk Yeol | NDTV Duniya