'चचा' की बीन पर नागिन की तरह फन फैलाए बलखाने लगे 'दद्दा', VIDEO को आगे देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दो बुजुर्ग खुद को सपेरा और सांप समझ फ्लोर पर आते ही बलखाने लगते हैं. काफी देर तक दोनों नागिन डांस में इस कदर खो जाते हैं कि आखिर में एक-दूसरे को ही डसने भी लगते हैं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नागिन धुन बजते ही दो बुजुर्गों पर चढ़ा ऐसा खुमार, डीजे पर मचा दिया तहलका, देखें #VIDEO

अक्सर आपने शादी-पार्टीयों में डीजे की धुन पर कई लोगों को नाग-नागिन की तरह बलखाते देखा होगा. सोशल मीडिया भी इन अजीबोगरीब नागिन धुन के फीवर डांस से भरा परा है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. अक्सर पार्टीज में एक ना एक बार आपको नागिन डांस (Funny Dance Video) तो सुनने को मिल ही जाएगा, जिस पर एक साथ कई लोग खुद को नाग-नागिन समझ सामने वाले की बीन पर मटकने लगते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान दो बुजुर्ग मैदान में कूद गए और फिर शुरू हुआ सपेरे व खुद को सांप समझ लेने वाले 'दद्दा' के बीच नागिन डांस.

शादियों में नागिन डांस का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. इंटरनेट पर भी कई ऐसे वीडियोज हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रखा पाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान डीजे वाले 'बाबू' नागिना फिल्न का गाना 'मैं तेरी दुश्मन-दुश्मन तू मेरा' लगा देता है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए.

Advertisement

फन फैलाए बैठे थे 3 कोबरा, स्टंट के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, Video देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी

Advertisement

दरअसल, गाना शुरू होते ही दो बुजुर्ग खुद को सपेरा और सांप समझ फ्लोर पर आ जाते हैं. इस बीच एक बुजुर्ग बीन बजाने की एक्टिंग कर रहा होता है, वहीं दूसरा बुजुर्ग उसकी बीन पर बलखाने लगता है.

Advertisement

थाईलैंड के दलदल में मिला घास की तरह दिखने वाला रहस्यमयी सांप, VIDEO देखने के बाद भी आंखों पर नहीं होगा यकीन

Advertisement

काफी देर तक दोनों नागिन डांस में इस कदर खो जाते हैं कि आखिर में एक-दूसरे को ही डसने भी लगते हैं. दोनों बुजुर्गों के इस कारनामे को देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर लाइक्स और व्यूज का सिलसिला अब भी जारी है.

शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया