कार में लॉक हो गया 3 साल का बच्चा, परेशान पिता ने जो किया वो सबके लिए एक सीख बन गया

हाल ही में ट्विटर पर एक पिता का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि, कैसे नजरें चूकते ही उनका तीन साल का बच्चा भरी दोपहरी में कार में बंद हो गया और फिर..

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार बंद हो गया बच्चा, फिर पिता ने किया ये काम, वीडियो वायरल

3 Year Old Boy Accidentally Locks Himself In Car: गर्मियों में ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं कि, किसी कार में बच्चे बंद रह गए. कुछ समझदार माता-पिता इस बात के लिए सजग रहते हैं. कुछ को बुरी खबर का सामना करना पड़ता है और कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे पूरी सावधानी रखने के बावजूद कुछ लापरवाही हो ही जाती है. लुधियाना में एक व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसकी नजरें चूकीं और तीन साल का बच्चा भरी दोपहरी में कार में बंद हो गया, लेकिन पिता ने जिस फुर्ती से फैसला लिया. उससे न सिर्फ बच्चे की जान बची, बल्कि वो उन सभी के लिए एक सीख भी बन गया, जो ऐसी लापरवाही का शिकार हो जाते हैं.

कार में बंद हुआ बेटा

सुंदरदीप सिंह ने अपने साथ हुए इस हादसे को ट्विटर पर शेयर किया है, वो अपने बच्चों को लेने के लिए प्री स्कूल गए थे. उस वक्त बेटे ने उनके हाथ से चाबी छीन ली और कार बंद कर ली. कार के ऑटोलॉक होने के थोड़ी देर बाद बेटा अंदर परेशान होने लगा. इस बीच सुंदरदीप सिंह ने अपने परिचितों और भाई को फोन लगाया. सभी को उन तक पहुंचने में 15 मिनट का वक्त लग रहा था, लेकिन कार में बैठे बच्चे का गर्मी और डर से बुरा हाल हो रहा था. ऐसे हालात में आमतौर पर दिमाग काम करना बंद कर देता है, लेकिन सुंदरदीप सिंह को ये अहसास था कि, वो जितना वक्त गंवाएंगे उनके बच्चे का हाल उतना ही बुरा होता जाएगा.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

इस जुगाड़ से बनी बात

इस बीच उन्हें सामने ही पंचर की दुकान नजर आई. उन्होंने बिना कारण बताए पंचर वाले को सबसे भारी हथौड़ा लेकर आने को कहा. पंचर वाला उनके साथ कार के पास पहुंचा और एक दो बार के वार से पिछले कांच को फोड़ दिया. कांच में जो जगह बनी बच्चे ने वहां चाबी अपने पिता को दे दी. बैक टू बैक किए अपने ट्वीट में सुंदर दीप सिंह ने लिखा है कि, इस घटना ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया भी. वो आखिर में लिखते हैं कि, अपने बच्चों के हाथ में कभी चाबी मत दो. वो खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपनी इस गलती को वो कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement

ये भी देखें- आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एयरपोर्ट कहानी

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी