रेल के डिब्बे में बेटी की चोटी बनाता दिखा पिता, पैर पर सिर रख सोती रही पत्नी, यूजर्स बोले- रियल में अमीर

अमीर बनने के लिए रुपये पैसे जैसी चीजों की जरूरत नहीं. बस एक स्माइल की ही काफी है. आपको यकीन न हो तो आप भी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेल कोच में बेटी की चोटी बनाता दिखा पिता, वायरल हुआ प्यारा सा Video

असल अमीरी क्या होती है. इस सवाल के जवाब में बहुत से लोगों का जवाब हो सकता है करोड़ों अरबों रुपये की दौलत. आगे पीछे घूमकर सिर झुकाते लोग और इर्द गिर्द घूमती आलीशान गाड़ियां और एक बड़ा सा बंगला. लेकिन अमीर बनने के लिए इन सबकी जरूरत नहीं. बस एक स्माइल की ही काफी है. आपको यकीन न हो तो आप भी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देख सकते हैं. जिसमें एक पिता, उनकी बेटी और पत्नी नजर आ रहे हैं. इंडियन रेल के डिब्बे के एक कोने में ये परिवार सिमटा हुआ दिख रहा है. लेकिन उनके चेहरे बयां कर रहे हैं कि उनके बीच खुशियां बेशुमार हैं.

देखें Video:

बेटी की चोटी बनाता दिखा पिता

इंस्टाग्राम पर स्पीडी वर्ल्ड नाम के अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो भारतीय रेलवे का है. जिसमें एक पिता अपनी बेटी और पत्नी के साथ सफर कर रहा है. सिर पर गमछा लपेट कर बैठा ये पिता अपनी बेटी की चोटी बना रहा है. बेटी बहुत प्यार से पापा की गोदी में बैठकर अपने बाल संवरवा रही है. दूसरे पैर का सहारा लेकर पत्नी सुकून से लेटी हुई नजर आ रही है. इस पिक की खास बात ये है कि इसमें भले ही रईसी न दिख रही हो लेकिन तीनों के चेहरे पर सुकून नजर आ रहा है. बेटी की स्माइल ही दिन को खुशनुमा बना देने के लिए काफी है.

रील बनाने के लिए एक दूसरे को बांहों में भरा और कपल ने नहर में लगा दी छलांग, Video देख तेज़ हो जाएंगी धड़कनें

पापा की आई याद

इस वीडियो को देखकर यूजर्स को भी अपने पापा की याद आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर पापा बहुत याद आ रहे हैं. वो भी इसी तरह मेरी चोटी बनाते थे. एक यूजर ने लिखा कि ये शख्स अपनी दुनिया का राजा है. अपनी पत्नी और अपनी बेटी दोनों के लिए. कुछ यूजर्स ने दुआ मांगकर तो कुछ ने हार्ट का इमोजी शेयर कर इस प्यारी सी फैमिली को प्यार भी भेजा है. 

ये भी पढ़ें: कमर पर बच्ची लटकाए और हाथ में पत्थर, रोज़ी-रोटी के लिए ट्रेन में गाती दिखी मां, दर्द भरी आवाज़ कर देगी भावुक

Advertisement

अंकल-आंटी के क्यूट अंदाज के आगे फेल हैं यंगस्टर्स, दोनों के डांस ने मचाया तहलका, प्यार का ऐसा इजहार नहीं देखा होगा

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें
Topics mentioned in this article