गुस्से में 'गजराज' ने कार पर किया जबरदस्त हमला, बोनट पर चढ़कर किया चकनाचूर!

Elephant Attack On Car Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में 'गजराज' के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी बीच सड़क पर खड़ी कार पर अपना गुस्सा उतारता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीच सड़क हाथी का हुड़दंग, देखते ही देखते गुस्से में कार को किया चकनाचूर!

Wild Elephant Damages Car Bonnet: जंगल (forest) में अक्सर कई जानवर (animals) बिना किसी बात के गुस्सा (angry Elephant) हो जाते हैं, लेकिन जब उनका गुस्सा फूटता है तो वो जमकर तांडव करते नजर आते हैं. यह बात 'गजराज' (Gajraj) यानी हाथी (Elephant) पर एक दम ठीक बैठती है. हालांकि, जब हाथी को गुस्सा (elephant gets angry) आता है, तो कोहराम मच जाता है. इंटरनेट (internet) पर अक्सर हाथी (Many videos of elephants) के कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कई बार वे शांत, तो कई बार वे आंतक काटते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी (elephant Viral Video) बीच सड़क पर खड़ी कार पर अपना गुस्सा उतारता नजर आ रहा है. इस बीच हाथी कार (car) के बोनट (bonnet) पर चढ़कर उसे तोड़ने की कोशिश करता दिखाई देता है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल (viral) हुए गुस्साए हाथी (video of an angry elephant) के इस वीडियो में वो कार के ऊपर बैठकर उसे तोड़ने (elephant trying to break car) की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर हाथी के बढ़ते गुस्से (anger elephant) के लेवल का अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो (video going viral) को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. यूं तो अमूमन हाथी जंगल के अलावा सड़कों पर महावत के साथ चुपचाप सीधी चाल चलते देखे जाते हैं, लेकिन इससे बिल्कुल अलग इस वीडियो में हाथी का उफनता गुस्सा कार चालक (car driver) के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी बीच सड़क पर खड़ी ग्रे कलर की कार के पास पहले चुपचाप खड़ा रहता है. इस बीच एकाएक हाथी का मिजाज बिगड़ा जाता है और कुछ ही सेकंड में हाथी का गुस्सा आसमान छूने लगता है. इस बीच कार ड्राइवर भी कुछ कम जिद्दी नहीं है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि हाथी द्वारा कार को पीछे धकेलने के बावजूद, ड्राइवर कार को पीछे नहीं लेता. इस दौरान धीरे-धीरे हाथी का गुस्सा तेजी से बढ़ता चला जाता है. 

Advertisement

एक समय ऐसा आता है, जब हाथी अपने दोनों पैर रखकर कार के बोनट पर चढ़ जाता है. बोनट पर चढ़ते ही हाथी के पैर से कार का साइड शीशा टूट जाता है. इसके साथ ही कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हो जाता है. वीडियो के आखिर में आप देख ही सकते हैं कि कैसे हाथी के गुस्से के सामने ड्राइवर को झुकना पड़ता है और अंत में कार को पीछे लेना पड़ता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ब्यूटेनबिगीबिडेन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 68 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं तीन हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि 1500 लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'बाप रे हाथी काफी गुस्से में है' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है हाथी को यह कार बिल्कुल पसंद नहीं आई.'

Advertisement

* ""हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे

* "'इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग'

* ""किलर एक्सप्रेशन के साथ 'आंटियों' ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा 'कहां गई ग्रेविटी?'

देखें वीडियो-उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, दिखाया काला झंडा | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात