मालिक की हेल्प करने गए डॉगी ने की ऐसी हरकत, VIDEO देख हंसी से पागल हो रहे लोग

वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कई सारे डॉगी और एक शख्स को देखा जा सकता है, शायद ये कुत्तों का मालिक है. कुत्ते मालिक की हेल्प करने के चक्कर में कुछ ऐसा करते हैं कि वीडियो देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया (Social Media) अजीबोगरीब वीजियोज (Viral Videos) का खजाना है, इस बीच कुछ इतने फनी वीडियो (Funny Videos) सामने आ जाते हैं कि देखने वाले का दिन ही बना जाता है. ट्विटर पर एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी की हरकतें देख उस पर प्यार भी आता है और हंसी भी. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कई सारे डॉगी और एक शख्स को देखा जा सकता है, शायद ये कुत्तों का मालिक है. कुत्ते मालिक की हेल्प करने के चक्कर में कुछ ऐसा करते हैं कि वीडियो देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

डॉगीज ने ऐसे की मालिक की मदद
वीडियो में दिख कर रहा शख्स लटककर स्विमिंग पूल के भीतर से स्टिक की मदद से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा होता है. इस दौरान वहां मौजूद कई सारे पालतू कुत्ते गौर से उसको देख रहे होते हैं. इतने में व्हाइट कलर का एक बड़ा सा डॉगी शख्स की मदद करने के इरादे से अपने मालिक के ऊपर चढ़ जाता है और स्विमिंग पूल के अंदर देखने की कोशिश करता है, लेकिन डॉगी जैसे ही मालिक के कंधे तरफ पहुंचता है दोनों स्विमिंग पूल में पलट जाते हैं. डॉगी और उसका मालिक दोनों ही पानी में गिर जाते हैं. मजा तो तब आता है जब ये सब देख रहा एक ब्लैक डॉगी भी मालिक और अपनी डॉगी दोस्त को कंपनी देने के लिए तत्काल पानी में छलांग मार देता है. डॉगीज की इन क्यूट हरकतों को देख लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो रहे हैं.
 

5.6 मिलियन बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को "Buitengebieden" नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर 5.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही 27 हजार से अधिक रिट्वीट्स आए हैं. वीडियो को देख लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं, साथ ही बहुत से यूजर्स अपने पालतू जानवरों का वीडियो साझा कर रहे हैं.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने अपने तमाम हथियारों का लाइव टेस्ट कर लिया | X-Ray Report