डोगेश भाई की हिम्मत के सामने तेंदुए का हुआ बुरा हाल, पहले लगा होगी बराबरी की टक्कर, फिर बदल गया पूरा गेम!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@kelly_uttarakhand) नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. कैप्शन में लिखा- कौन जीतेगा लड़ाई हो गई तो...?? इस वीडियो को अबतक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 19 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोगेश भाई की हिम्मत के सामने तेंदुए का हुआ बुरा हाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ‘डोगेश भाई' नाम के शख्स और एक तेंदुए का आमना-सामना दिखाया गया है. शुरुआत में लग रहा था कि तेंदुआ अपनी ताकत दिखाएगा और सबको डरा देगा, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ा, नज़ारा पूरी तरह बदल गया.

डोगेश भाई का पावर मोड ऑन!

वीडियो में देखा जा सकता है कि डोगेश भाई पूरे आत्मविश्वास से तेंदुए के सामने खड़े हैं. उनकी चाल और अंदाज़ देखकर लगता है जैसे उन्हें किसी का डर ही नहीं. कैमरे में उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन ने सबका ध्यान खींच लिया. लोगों का कहना है - “भाई के पावर के आगे तेंदुए की भी बोलती बंद हो गई!” जैसे ही डोगेश भाई ने एक कदम आगे बढ़ाया, तेंदुए की पूरी ‘स्वैग' निकल गई. उसकी हालत देखकर यूज़र्स मजे ले रहे हैं - “पहले लगा कांटे की टक्कर होगी, पर तेंदुआ तो भीगी बिल्ली बन गया!” 

देखें Video:

तेंदुए की हवा हो गई टाइट!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@kelly_uttarakhand) नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. कैप्शन में लिखा- कौन जीतेगा लड़ाई हो गई तो...?? इस वीडियो को अबतक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 19 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कमेंट्स में लोग डोगेश भाई को “Real Singham” और “Power King” कहकर बुला रहे हैं. Instagram, X और YouTube पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. यूज़र्स का कहना है कि “अब तेंदुए को भी समझ आ गया कि हर जंगल का एक शेर होता है और वो है डोगेश भाई!”

यह भी पढ़ें: ट्रेन की विंडो सीट पर बैठकर फोन चला रही थी महिला, तभी बाहर खड़े RPF जवान ने छीन लिया मोबाइल और फिर जो हुआ...

96 लाख की नौकरी ठुकराकर टेक एक्सपर्ट ने की इतने की डिमांड, वायरल हुआ पोस्ट तो लोग बोले- हमें रख लो

Advertisement

कुछ महीने के बच्चे ने ऐसे पढ़ी ABCD, देखकर चौंक गए लोग, बोले- कहीं ये खान सर का बेटा तो नहीं!

Featured Video Of The Day
Breaking News: Trump को नहीं... वेनेजुएला की Maria Corina Machado को मिला Nobel Peace Prize 2025
Topics mentioned in this article