पाकिस्तान में नवरात्रि की धूम! पंडाल सजाकर भक्तों ने किया गरबा, कमेंट बॉक्स में लगे माता रानी के जयकारे

पाकिस्तान से आए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, इस बात का क्या सबूत है कि यह सेलिब्रेशन पाकिस्तान में रहा है. दूसरा यूजर लिखता है, बहुत ही सुंदर जय माता दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान में नवरात्रि की धूम, पंडाल सजाकर भक्तों ने किया गरबा

Navratri celebration in Pakistan: देशभर में इस वक्त नवरात्रि की धूम है और चारों ओर माता रानी के जयकारे लग रहे हैं. लोग भक्ति में डूबे हैं और सभी नौ देवियों के आगे शीश झुकाकर उनसे अपनी मनोकामना पूरी करने की अरदास कर रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर देश में जगह-जगह माती रानी के पंडाल लगे हैं, जिसमें स्थानीय लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं और माता रानी का आशीर्वाद ले रहे हैं. अब नवरात्रि के इस अवसर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पाकिस्तान में हिंदू लोग पंडाल लगाकर माता रानी का जगराता कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है.

देखें Video:


पाकिस्तान में नवरात्रि की धूम (Devotees celebrated Navratri in Pakistan )

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ग्रीन रंग की शर्ट पहने आता है और बताता है कि देखों कैसे पाकिस्तान में खुशी-खुशी माता रानी का जगराता किया जा रहा है. इसके बाद पंडाल में कुछ भक्त डीजे पर गरबा करते नजर आ रहे हैं और माता रानी का पूरा पंडाल लाइट और फूलों से सजा दिख रहा है. अब इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स कर रहे हैं आइए जानते हैं. बता दें, इस वीडियो पर 4 हजार से ज्यादा लाइक आ गए हैं और लोग कमेंट बॉक्स में माता रानी का जयकारा लगा रहे हैं.

कमेंट बॉक्स में लगे माता रानी के जयकारे (Navratri in Pakistan Viral Video)

पाकिस्तान से आए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, इस बात का क्या सबूत है कि यह सेलिब्रेशन पाकिस्तान में रहा है. दूसरा यूजर लिखता है, बहुत ही सुंदर जय माता दी. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स में जय माता दी के जयकारे से भर चुका है. तीसरे यूजर ने लिखा है, बांग्लादेश से नवरात्रि की शुभकामनाएं'. चौथे ने लिखा है, यहां तो सबको घुसना अलाउ होगा या नहीं? वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा जश्न देखकर मन खुश हो गया. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में माता रानी के लिए इमोजी के जरिए फूलों की बारिश की है.

(अस्वीकरण: यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से दिखाया गया है, एनडीटीवी इस वीडियो में दिखाई गई सामग्री की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सिर्फ भारतीय रेल में संभव... ट्रेन की अपर बर्थ पर सूख रहे थे अंडरगार्मेंट्स, शख्स ने शेयर की फोटो, छिड़ गई बहस

Advertisement

दर्द छुपाना इसे कहते हैं... बचपन में खो दी मां, आधार कार्ड में फोटो देख करता है याद, बच्चे का Video रुला देगा

भारत के 'स्टील मैन' ने बनाया 17वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, अटारी बॉर्डर पर उठाया 261 Kg का पिलर, थर्रा गए पाकिस्तानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Winter Season 2025: भारत में इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की 5 वजहें | IMD Alert
Topics mentioned in this article