करोड़ों रुपये कमाने वाले दिल्ली बेस्ड एंटरप्रेन्योर ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी, X पर हुए ट्रोल

कुछ यूजर्स कम उम्र में तरक्की पाने के लिए तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नए जनरेशन पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए कुशाल की आलोचना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली बेस्ड एंटरप्रेन्योर ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी, हुए ट्रोल

मार्केटिंग कंपनी कैप डिजिटल चलाने वाले दिल्ली बेस्ड एंटरप्रेन्योर कुशाल अरोड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी जर्नी शेयर की है. कुशाल ने पोस्ट में बताया कि, जहां दूसरे युवा उनकी उम्र में पार्टी कर रहे थे, तब वह अपनी ड्रीम लाइफ के लिए काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई रात बिना सोए गुजारी, रिजेक्शन और फेल्योर झेले और अब करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. कुशाल अरोड़ा का यह पोस्ट एक्स पर वायरल हो चुका है. कुछ यूजर्स कम उम्र में तरक्की पाने के लिए तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नए जनरेशन पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए कुशाल की आलोचना कर रहे हैं.

4 करोड़ है सालाना कमाई

कैप डिजिटल चलाने वाले एंटरप्रेन्योर कुशाल अरोड़ा सालों से मेहनत करते आ रहे हैं और अब अपनी ड्रीम लाइफ जी रहे हैं. अपने लेटेस्ट एक्स पोस्ट में दिल्ली बेस्ड एंटरप्रेन्योर ने यहां तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत और बलिदानों के बारे में बताया है. कुशाल ने एक्स पोस्ट में लिखा, "मैं 23 साल का हूं और सालाना $5,00,000 (करीब 4 करोड़) से अधिक कमाता हूं. जब मेरी उम्र के छात्र पार्टी और मौज-मस्ती कर रहे थे तो मैं रातों की नींद हराम कर काम कर रहा था. सामाजिक कार्यक्रमों को मिस कर रहा था. रिजेक्शन और असफलताओं से जूझ रहा था, वर्क-लाइफ बैलेंस खो रहा था, लेकिन मैंने वही चुना. क्या आप अपने सपनों का जीवन बना रहे हैं?"

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

मिली-जुली प्रतिक्रिया

कुशाल अरोड़ा के एक्स पोस्ट को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर एक्स यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं नई जनरेशन पर प्रेशर डालने का आरोप लगा रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "युवाओं पर यह दबाव बनाना बंद करें कि अगर वे इतना नहीं कमाएंगे तो वे बेकार हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "23 साल के कई युवा अभी भी पार्टी कर रहे हैं, मौज-मस्ती और आराम से काम कर रहे हैं. इस पीढ़ी के लिए एक महान उदाहरण स्थापित करने के लिए आपको बधाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपने अपना जीवन जीया, वे अपना जी रहे हैं. हर कोई इतना कमाने का सपना नहीं देखता है. दिखावा करना बंद करें. आपने कड़ी मेहनत की और आपको अपना पैसा मिल गया. इसके साथ जिएं."

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News