8 साल बेंगलुरु में रहे विदेशी ने क्यों कहा - भारत आना मेरी जिंदगी का सबसे सही फैसला

जब दुनिया सोशल मीडिया पर भारत की कमियां गिनाने में लगी है, तब एक कनाडाई शख्स ने दिल से भारत की तारीफ कर सबको चौंका दिया. बेंगलुरु को अपना घर बना चुके कैलेब फ्रीजन ने बताया कि भारत सिर्फ धूल-धक्कड़ की कहानी नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, जज्बे और तरक्की की जिंदा मिसाल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
8 साल बेंगलुरु में रहकर कनाडाई ने बताया भारत का असली सच

Bengaluru foreigner viral: कैलेब फ्रीजन (Caleb Friesen), जो पिछले 8 साल से बेंगलुरु में रह रहे हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. उन्होंने कहा कि, भारत शिफ्ट करना उनकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक था. कैलेब के मुताबिक, विदेशों में भारत को लेकर जो तस्वीर दिखाई जाती है, वह अधूरी और अक्सर नकारात्मक होती है.

ये भी पढ़ें:-मुंबई मेट्रो बन गई 'नागिन', स्टेशन बन गया 'नागलोक', आखिर क्यों हुआ ऐसा, VIDEO में देखें

'गंदगी नहीं, ग्रोथ भी देखिए' (India Development Reality)

कैलेब ने ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स पर भी सवाल उठाए जो भारत आकर सिर्फ टूटे-फूटे सिस्टम, गंदगी और अव्यवस्था दिखाकर लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को 'डर्टी कंट्री' के तौर पर पेश करना नाइंसाफी है. हकीकत यह है कि भारत में जबरदस्त टेक ग्रोथ, इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर भी पनप रहा है.

ये भी पढ़ें:-चीन में आलू-टमाटर की तरह क्यों बिक रही चांदी, सड़कों पर रेहड़ी लगा रहे लोग

टेक इंडिया ने किया हैरान (Indian Tech Growth)

कैलेब बताते हैं कि जब वह 2017 में भारत आए, तब उन्हें खाने और संस्कृति के अलावा भारत के टेक सेक्टर की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने खुद देखा कि कैसे बीते कुछ सालों में भारत ने टेक्नोलॉजी में छलांग लगाई है. उनका मानना है कि कई भारतीय भी अपने देश की क्षमता से पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं.

Advertisement

Gen Z बना रहा भविष्य (Gen Z Startups India)

कैलेब ने खास तौर पर Gen Z और Gen Alpha फाउंडर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस जुनून और शिद्दत से युवा भारत में स्टार्टअप खड़े कर रहे हैं, वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है.

ये भी पढ़ें:-1997 के नए साल का VIDEO वायरल, उस समय के भारत को देख कहेंगे- काश वापस आ जाएं वो दिन

Advertisement

'तुम सच में हम में से एक हो' (Social Media Reaction)

सोशल मीडिया पर लोगों ने कैलेब को 'Truly One Of Us' कहा. यूजर्स ने उनकी तारीफ की कि वह सिर्फ शिकायत नहीं करते, बल्कि बदलाव का हिस्सा बनते हैं.

ये भी पढ़ें:-कॉर्पोरेट में काम करने की लड़की को मिली सजा, हॉस्पिटल में भर्ती...हाथ में ड्रिप लगवा कर ली मीटिंग

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | शाहरुख पर 'गद्दारी' का ठप्पा क्यों? | Shah Rukh Khan