स्टेज पर दुल्हन ने गाया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे का हो गया 'दिल दीवाना'

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लाल जोड़े में सजी-धजी एक दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर ऐसा गाना गाती है कि, दूल्हे 'मियां' के साथ-साथ शादी में आए मेहमान-रिश्तेदारों का भी दिल लूट लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुल्हन ने बिखेरा सुरीली आवाज का जादू, आवाज ऐसी कि नाते-रिश्तेदार भी हो गए फैन

Bride Sings In Wedding: शादी से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बना देते हैं. कभी कुछ वीडियो जहां हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो बेहद इमोशनल कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें लाल जोड़े में सजी-धजी एक दुल्हन 'मैंने प्यार किया' फिल्म का गाना 'दिल दीवाना' गाकर दूल्हे 'मियां' के साथ-साथ शादी में आए मेहमान-रिश्तेदारों का भी दिल लूट लेती है. दुल्हन की आवाज इतनी सुरीली होती है कि, उसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है.

गजब:- शादी में धमाकेदार एंट्री लेते हुए दुल्हन ने किया ऐसा डांस, ताकते रह गए रिश्तेदार, लोग बनाने लगे वीडियो

दुल्हन ने स्टेज पर गाया गाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन की किस तरह अपनी आवाज का जादू बिखेर कर शादी का माहौल और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है. वीडियो में दुल्हन द्वारा गाया गाना सुनकर आप भी उनकी आवाज की तारीफें करते नहीं थकेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, दुल्हन डांस करती या रील बनाती नहीं, बल्कि स्टेज पर गाना गाती नजर आ रही है. इस वीडियो की दिलचस्प बात यह है कि शादी के मौके पर म्यूजिशियन्स भी मौजूद हैं, जो इस गाने की धुन को बजा रहे हैं, जिस पर दुल्हन अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रही है.

Advertisement

गजब:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया ने मचाया बवाल, सड़क पर मुड़-मड़कर देखने को मजबूर हुए लोग

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- Fast & Furious स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन ने मारी एंट्री, देख लोग बोले- अब तो बड़े हो जाओ

दूल्हे के सामने दुल्हन ने गाया गाना

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mahidawarofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये पगला है समझाने से समझे ना.' शेयर किए जाने से अब तक इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, मुझे तो रोने से फुरसत नहीं थी तब, दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी आवाज बहुत ही अच्छी है. तीसरे यूजर ने लिखा, सजना तो कोई एक्सप्रेशन ही नहीं दे रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, वाह क्या गाना गाया है आपने, जोड़ी सलामत रहे.

Advertisement

ये भी देखें:- आंटी और सांप का क्लेश

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे