शादी से पहले Basketball खेलने पहुंचे दूल्हा-दूल्हन, 'कुछ कुछ होता है' को यूं किया रिक्रिएट!

Bride And Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको शाहरुख और काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' याद आ जाएगी. वीडियो देखने के बाद आपको भी ऐसा ही लगेगा मानो दूल्हा-दुल्हन फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिक्रिएट कर हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपनी शादी में 'कुछ कुछ होता है' को रिक्रिएट करते नजर आए दूल्हा और दुल्हन, Video हो रहा वायरल

Bride And Groom Playing Basketball: शादी (Marriage) हर इंसान के लिए बेहद खास होती है. इसे यादगार (Memorable Time) बनाने के लिए लोग तरह-तरह की तरीके आजमाते हैं, कोई धमाकेदार एंट्री करता है, तो कोई शादी के बेहतरीन डेकोरेशन (best decoration of the wedding) से लोगों का दिल खुश (happy) कर देता है. वहीं कोई हवा (air) में, तो कोई फायर (fire) से खेलते हुए शादी (marriage videos) के बंधन में बंधना चाहता है.

आज के समय में लोग अपनी शादी औरों से यूनीक (unique marriage) और धमाकेदार करना चाहते हैं. इंटरनेट (Internet) पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन से रिलेटेड ऐसे कई वीडियोज सामने आते रहते हैं. कुछ लोग शादी से पहले, तो कुछ शादी के बाद फिल्मी अंदाज में फोटोशूट (photoshoots) या फिर वीडियोज बनवाने का भी शौक रखते हैं. हाल ही में दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) का एक ऐसा ही वीडियो (videos) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको शाहरुख (Shahrukh) और काजोल (Kajol) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) याद आ जाएगी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हाल ही में दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) का एक शानदार वीडियो (great video) हर किसी का दिल लूट रहा है. सोशल मीडिया (social media) पर सामने आई इन तस्वीरों में दुल्हन और दूल्हे (bride and groom) को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) के सुपरहिट सीन को फिर से रिक्रिएट करते देखा जा सकता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Wedding Viral News) को देखकर आपको भी यही लगेगा कि दूल्हा और दुल्हन अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल के सबसे बड़े फैन होंगे. वीडियो में दिख रही एक के बाद एक इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन बॉस्केटबॉल कोर्ट पर मस्ती से बॉस्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस रील (Instagram reel) को शेयर किया गया है. वीडियो (video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कोई मिल गया.' इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस रील को लाइक किया है. इस रील में दूल्हा (Groom) पारंपरिक कुर्ते (traditional kurta ) और दुल्हन (Bride) लहंगे (lehenga) में देखी जा रही हैं. वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

* ""हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* 'Video:''डॉगी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फ्लाइट उड़ाना भूला पायलट, देखें Video
* "दुल्हन की मांग भरने से पहले दूल्हे की इस हरकत को देख सास के उड़े तोते

Advertisement

* "'किलर एक्सप्रेशन के साथ 'आंटियों' ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा 'कहां गई ग्रेविटी?'

* ""5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल


देखें वीडियो-नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!