गर्लफ्रेंड की शिकायत करने के लिए लड़के ने बनाया Grievance Portal, लड़की ने पोस्ट कर दिखाई झलक, यूजर्स बोले- गजब का प्रेमी है

सहज नाम की महिला ने अपने बॉयफ्रेंड ईशान द्वारा एक्स पर बनाए गए कस्टम वेबसाइट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉयफ्रेंड ने शिकायतों के लिए बनाया ग्रीवांस पोर्टल, युवती का पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महिला की पोस्ट वायरल हो गई है, जब उसने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसके लिए एक पर्सनल शिकायत पोर्टल (Grievance Portal) बनाया है, ताकि वह जब चाहे शिकायत दर्ज करा सके.

सहज नाम की महिला ने अपने बॉयफ्रेंड ईशान द्वारा एक्स पर बनाए गए कस्टम वेबसाइट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए. मंगलवार रात को शेयर की गई अपनी पोस्ट में उसने लिखा, "दोस्तों, मेरा बॉयफ्रेंड इतना प्यारा है कि उसने मेरे लिए एक शिकायत पोर्टल बनाया है, ताकि जब भी मुझे कोई शिकायत हो, तो मैं उसे अपने दिल से दर्ज करा सकूं."

सहज के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, खास तौर पर उसके लिए बनाया गया यह पोर्टल एक वेलकम नोट के साथ शुरू होता है: "आपके अपने शिकायत पोर्टल में आपका स्वागत है, माउस. अनुरोध के अनुसार, आप अपनी बेकार और बनाई हुई शिकायतें मेरे देखने के लिए सबमिट कर सकते हैं. अपने अकाउंट में लॉग इन करें."

पोर्टल में "शीर्षक," "आपको क्या परेशान कर रहा है?" "मूड," और "गंभीरता" जैसे फ़ील्ड वाला एक फ़ॉर्म भी है. सबमिट करने के बाद, एक मैसेज दिखाई देता है: "थैंक्यू, सहज. आपकी शिकायत ईशान को भेज दी गई है. वह बहुत जल्द आपसे संपर्क करेगा. एक और सबमिट करें."

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

इस पोस्ट ने तुरंत ही लोकप्रियता हासिल कर ली, जिससे कमेंट्स और रिएक्शन्स की झड़ी लग गई. कुछ लोगों ने इसे बहुत ही प्यारा बताया तो कुछ ने चुटकी भी ली. एक यूजर ने लिखा, "ओह, वह वास्तव में आपसे प्यार करता है." जबकि दूसरे ने उम्मीद जताई, "इस तरह का प्यार मुझे मिले."

Advertisement

एक यूजर ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, "आपकी पहली शिकायत अपनी शिकायतों को 'बनाया हुआ' और 'बेकार' कहना होनी चाहिए."

इस बीच, एक यूजर ने ऐसी ही कहानी शेयर की: "मेरे पिताजी अपने फोन पर एक बटन दबाकर एक कप कॉफी लेना चाहते थे, इसलिए मैंने उनके लिए एक वेबसाइट पर एक फॉर्म बनाया और इसने मेरी मां को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जिसमें उन्हें मेरे पिताजी के लिए एक कप कॉफी लाने के लिए कहा गया था. वह फॉर्म एक बार ही भरा गया."

ये भी पढ़ें: अमेजन के जंगलों में एक बार फिर पानी में तैरता दिखा विशालकाय एनाकोंडा, AI के इस कारनामे पर यकीन नहीं कर पा रहे लोग

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र का एजेंडा क्या होगा?
Topics mentioned in this article