शादी में भूल गए सिंदूर, 16 मिनट में ब्लिंकिट ने बचा ली लाज! वायरल वीडियो ने जीता दिल

Wedding Viral Video: शादी चल रही थी, फेरों की तैयारी थी और तभी याद आया...सिंदूर ही नहीं है. घर में टेंशन बढ़ी, लेकिन तभी एंट्री हुई ब्लिंकिट की, जिसने 16 मिनट में डिलीवरी देकर शादी का माहौल फिर खुशियों से भर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिंदूर भूल गए दूल्हा-दुल्हन, 16 मिनट में ब्लिंकिट ने बना दी बात

Blinkit Sindoor Delivery : शादी जैसे बड़े मौके पर छोटी-सी भूल भी बड़ी टेंशन बन जाती है. खासकर जब बात सिंदूर जैसी अहम रस्म की चीज की हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक wedding viral video इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के वक्त सिंदूर लाना भूल जाता है.

ये भी पढ़ें:-धुरंधर की दीवानी हुई पाकिस्तानी महिला पुलिस...तिलक लगाकर सीक्रेट स्पाय वाली ट्रेंड रील

शादी के बीच बढ़ी टेंशन (wedding viral video)

वीडियो में दूल्हा खुद कैमरे पर बताता है कि फेरों से ठीक पहले उन्हें याद आया कि सिंदूर घर पर ही छूट गया है. शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं और पूरे परिवार में हल्की घबराहट फैल जाती है. घरवालों के चेहरे पर चिंता साफ नजर आती है, क्योंकि बिना सिंदूर शादी की रस्म अधूरी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें:-चेहरे पर साबुन नहीं, गोमूत्र! विदेशी गोरी मैम का ये प्रयोग देख हिल गया इंटरनेट

ब्लिंकिट बना शादी का हीरो (Blinkit 16 minutes delivery)

इसी बीच दूल्हा एक अनोखा समाधान निकालता है. वह बताता है कि उन्होंने Blinkit sindoor delivery के जरिए तुरंत ऑर्डर कर दिया है. सुनते ही लोग हैरान हो जाते हैं कि क्या सच में सिंदूर इतनी जल्दी आ सकता है? दूल्हा कहता है...सिर्फ 16 मिनट में.

16 मिनट बाद लौटी मुस्कान (sindoor delivery viral video)

कुछ ही मिनटों में ब्लिंकिट की डिलीवरी पहुंच जाती है. जैसे ही सिंदूर आता है, घर में तालियां बजने लगती हैं और शादी का माहौल फिर से खुशियों से भर जाता है. दूल्हा-दुल्हन राहत की सांस लेते हैं और रस्में बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-यहां हो रही बिना कपड़ों के न्यू ईयर पार्टी की तैयारी...नाच-गाना, ड्रिंक्स और नो क्लोथ्स थीम

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया (Social Media Reactions)

यह Blinkit wedding viral video लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि यह वीडियो आज के दौर की टेक्नोलॉजी और क्विक डिलीवरी की ताकत दिखाता है. कुछ ने इसे स्मार्ट इंडिया का उदाहरण बताया, तो कुछ ने इसे मजेदार प्रमोशनल आइडिया कहा. यह वायरल वीडियो दिखाता है कि आज के समय में क्विक डिलीवरी ऐप्स सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में सच्चे मददगार बन चुके हैं. शादी जैसी यादगार घड़ी में ब्लिंकिट की 16 मिनट की डिलीवरी ने साबित कर दिया...अब घबराने की जरूरत नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-पत्थर की मूर्ति नहीं...जिंदा मजबूरी, सच्चाई जान छलक पड़े लोगों के आंसू

Featured Video Of The Day
Unnao Rape Case: 5 प्वाइंट में समझिए 'सुप्रीम' फैसला | उन्नाव रेप केस | SC On Unnao Case
Topics mentioned in this article