Dangerous Stunt Video: रील के इस जमाने आजकल के स्टंटबाज चलती बाइक पर ऐसे अजीबोगरीब स्टंट दिखाते हैं, जिन्हें देखकर कई बार चीखें निकल जाती हैं, तो कई बार स्टंटबाज हंसी के पात्र बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही बाइकर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, हां भाई निकल गई सारी हेकड़ी....आ गया स्वाद. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे रील बनाने के चक्कर में बाइक पर एक लड़के को स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया.
गजब:- बाइक पर बाइक रख 3 लड़कों ने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो देख लोगों की निकल गई चीखें
रील बनाने के चक्कर में खतरनाक स्टंटबाजी
कहते हैं गाड़ी की रफ्तार हमेशा सड़क के हिसाब से रखनी चाहिए, बावजूद इसके लोग सड़क के हिसाब से नहीं बल्कि अपनी मस्ती के हिसाब से बाइक को अंधाधुध सड़क पर दौड़ाते नजर आते हैं, जिसका परिणाम कई बार बेहद दर्दनाक साबित होता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. देखा जा सकता है कि, गाड़ी चला रहे लड़के को चलती बाइक पर पोज देना कितना महंगा पड़ गया. इस वीडियो से कई लोग सीख ले रहे हैं कि, सड़क पर मटरगश्ती सामने वाले के साथ-साथ आपके लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है.
गजब:- घोस्ट राइडर की तरह सड़क पर बाइक स्टंट करते नजर आए लड़के, देख लोगों ने कहा- जान प्यारी नहीं
यहां देखें वीडियो
गजब:- बाइकर ने बाइक को कराया ऐसा मॉडिफाई, देखने वालों का घूमा सिर, लोग बोले- हे प्रभु ये क्या हुआ
बाइक पर स्टंटबाजी (Speed Me Biker Ka Hua Accident Viral Video)
वीडियो में एक लड़का बाइक को तेज रफ्तार में चलाकर हाथ को हवा में उठाकर स्टंट कर रहा होता है. अगले ही पल ऐसा खतरनाक मोड़ आता है कि लड़का बाइक पर से कंट्रोल खो बैठता है और बाइक से नीचे जमीन पर चारो खाने चित हो जाता है. अब इस घटना का वीडियो वायरल होने पर जहां कुछ यूजर्स बंदे की मौज ले रहे. वहीं कुछ लोग उसकी हाल-चाल पूछते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, बंदे ने रील लाइफ के चक्कर में अपनी रियल लाइफ दांव पर लगा दी. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या अब ठीक हो भाई?
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी