ट्रेन का खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान! पटरी पर फेंके डिस्पोजेबल प्लेट्स धोता दिखा शख्स, सोचने पर मजबूर कर देगा Video

इस दावे ने रेलवे पैसेंजर्स के मन में डर पैदा कर दिया है और सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या वाकई चंद पैसे बचाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटरी पर फेंके डिस्पोजेबल प्लेट्स धोता दिखा शख्स

ट्रेन में सफर करते हुए बहुत से लोग या तो ट्रेन की पैंट्री से खाना ऑर्डर करते हैं या फिर स्टेशन पर चढ़े वेंडर्स से खाना खरीदते हैं. वहीं, इधर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. इंटरनेट पर खाने से जुड़ी लापरवाही को लेकर ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद तो कोई भी ट्रेन का खाना खाने से बचना ही चाहेगा. 

इंटरनेट पर वायरल वीडियोज में कभी कोई ट्रेन का खाना महंगा होने की कंप्लेन करता दिखाई देता है, तो कोई सफाई को लेकर सवाल खड़े करता है. इतना ही नहीं, हाल ही में एक-दो ऐसे वीडियो भी वायरल हुए जिसमें ट्रेन का पैंट्री स्टाफ पैसेंजर के शिकायत करने पर उसके साथ मारपीट करता भी दिखाई दिया. वहीं, अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद तो ट्रेन का खाना वाले लोगों का मन खराब हो जाएगा.

देखें Video:

Advertisement

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेल की पटरी पर बैठा है और पास लगे पानी के पाइप से कुछ इकट्ठा की हुईं एल्युमिनियम फॉयल से बनी डिस्पोजेबल प्लेट्स धो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर फेंके गए डिस्पोजेबल प्लेट्स को धोकर वापस इन्हीं में खाना रखकर पैसेंजर को सर्व किया जाता है. हालांकि, एनडीटीवी इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

लेकिन, इस दावे ने रेलवे पैसेंजर्स के मन में डर पैदा कर दिया है और सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या वाकई चंद पैसे बचाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. क्या सच में कूड़ेदान में फेंके गए एल्युमिनियम के इन डिब्बों को वापस धोकर इस्तेमाल किया जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @india.360_degrees नाम के पेज से सेयर किया गया है. वीडियो को अबतक डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जबरदस्ती डर न फैलाएं, हो सकता है कि वह एल्युमिनियम इकट्ठा कर रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- वीडियो लेने से पहले यह स्पष्ट कर लें कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तीसरे ने लिखा- मैं अब जानवर पर तो भरोसा कर सकता हूं, लेकिन भारतीय पर नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रक के पीछे लिखी थी ऐसी शायरी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, यूजर्स बोले- भाई तो जबरदस्त आशिक निकला!

Advertisement
Featured Video Of The Day
World ORS Day 2025: एक सरल उपाय जो आपके अपनों का जीवन बचाता है | Health | Well Being | ORS Day 2025
Topics mentioned in this article