ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दिखाया गजब टैलेंट, दिया शानदार karaoke परफॉर्मेंस, लोग बोले- इसके आगे Indian Idol भी फेल...

क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने अंधेरी ट्रैफिक सिग्नल को कराओके स्पॉट में बदल दिया. उसकी गायकी का हुनर ​​देख आप भी इंप्रेस हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दिखाया गजब टैलेंट, दिया शानदार karaoke परफॉर्मेंस

मुंबई (Mumbai) के एक ऑटो ड्राइवर (auto driver) ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. कॉमेडियन समय रैना द्वारा एक्स पर शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने अंधेरी ट्रैफिक सिग्नल को कराओके स्पॉट में बदल दिया. उसकी गायकी का हुनर ​​देख आप भी इंप्रेस हो जाएंगे.

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रैना ने कैप्शन में लिखा, "ऐसा लगा ही नहीं कि अंधेरी सिग्नल पर फंसा हूं. कितना प्यारा लड़का है! अंत तक देखें. वीडियो की शुरुआत में एक ऑटो ड्राइवर दिखाई देता है, जिसके ऑटो में एक माइक और एक स्पीकर लगा हुआ है. क्लिप में आगे उसे गाना गाते और लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाया गया है. एक बार जब उसका गाना खत्म हो जाता है, तो ऑटो ड्राइवर रैना से कहता है कि ट्रैफिक में फंसने के दौरान चीजें बोरिंग हो जाती हैं, इसलिए वह अपने गाने से सभी का मनोरंजन करता है.

देखें Video:

Advertisement

इस पोस्ट को 31 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस शेयर को 2,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिले हैं. उनकी गायकी से कई लोग प्रभावित हुए थे. एक यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अच्छा है." दूसरे ने कमेंट किया, "बेंगलुरु के ऑटो वाले कभी भी स्वैग और कूलनेस के इस स्तर तक नहीं पहुंच सकते." तीसरे ने पोस्ट किया, "अरे यार वाह... कितना पॉसिटिव लड़का है." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article