पहले तो शतरंज के सभी मैच जीती, चैंपियन बनने वाली थी, जब नकाब उठा तो हंगामा मच गया, जानें सच्चाई

प्रतियोगिता टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्हें इस प्रतिभागी पर शुरू से ही शक हो रहा था. उसने पिछले बार की चैम्पियन और युगांडा की टॉप प्लेयर को भी हरा दिया था. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शख्स ने जूते पहन रखे थे. ऐसे में हम शुरु में पूछने से हिचकिचा रहे थे,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चेस जीतने के लिए महिला के भेष में आया शख्स.

चेस खेलना बहुत ही ज़रूरी होता है. एक तरह से दिमाग के लिए सही होता है. अन्य खेल की तरह ये खेल भी पूरी दुनिया में प्रचलित है. सभी देशों में चेस की एक फेडरेशन है, जो नियमित रूप से चेस प्रतियोगिता का आयोजन करवाता है. अभी हाल ही में केन्या की राजधानी नैरोबी में भी इस तरह का एक आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया. इस प्रतियोगिता में एक महिला भी शामिल हुई थी. उसने बुर्का पहन रखा था. केन्या में बुर्का पहन कर चेस खेलना आम बात है. इस महिला ने खुद को Millicent Awuor के रूप में रजिस्टर्ड करवा रखा था. खेल शुरु हुआ. चार राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन भी इस महिला ने किया. Millicent Awuor ने लगभग सभी चैंपियन खिलाड़ियों को हरा दिया था. आयोजनकर्ता को तब शक हुआ. उस महिला ने मर्दों वाले जूते पहन रखे थे. जब बुर्का खुलवाया (Male chess player disguises himself as woman, cheats way through championship tournament)  गया तो पता चला कि ये Millicent Awuor नहीं बल्कि एक पुरुष है और इसका नाम स्टैनले ओमोंडी है.

चेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतियोगिता की राशि  $42,000,थी. इसमें कई फेडरेशन के आयोजनकर्ता शामिल थे. शख्स का भांडा फूटते ही सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ गई. महिला के भेष में ये पुरुष था. जब शख्स से जानकारी ली गई तो इसने बताया कि इसे कॉलेज की फीस ( former national champion Gloria Jumba and Ugandan top player Ampaira Shakira, भरनी थी इसलिए ऐसा किया.


प्रतियोगिता टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्हें इस प्रतिभागी पर शुरू से ही शक हो रहा था. उसने पिछले बार की चैम्पियन और युगांडा की टॉप प्लेयर को भी हरा दिया था. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शख्स ने जूते पहन रखे थे. ऐसे में हम शुरु में पूछने से हिचकिचा रहे थे, मगर बाद में हमने आग्रह किया कि अपना बुर्का हटाएं. बुर्का हटाने के बाद सच्चाई सबके सामने आ गई.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya