अमिताभ बच्चन के Ad में लोगों ने पकड़ी गलती, बोले- इतना अजीब क्यों लग रहा है बिग-बी का हाथ ?

यूजर ने देखा कि फोटो में बिग बी (Big B) के हाथ को फोटोशॉप किया गया है. बस फिर क्या था, लोग भी इस शख्स की बात से सहमत हो गए और उसकी नजर की तारीफ भी करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन के Ad में लोगों ने पकड़ी गलती, बोले- इतना अजीब क्यों लग रहा है बिग-बी का हाथ ?

कुछ लोगों की नज़रे इतनी तेज़ होती हैं कि फिर चाहे वो असली इंसान हो या उसकी तस्वीर, तेज़ नज़र वाले लोग कहीं से भी गलतियां ढूंढ ही लेते हैं. जिस पर बाकी लोगों का ध्यान कभी पहुंच ही ना सके. ऐसा ही कुछ हुआ है सोशल मीडिया पर, जहां एक शख्स ने अमिताभ बच्चन के एक विज्ञापन (Amitabh Bachchan Ad) में बड़ी गलती पकड़ ली है. यूजर ने देखा कि फोटो में बिग बी (Big B) के हाथ को फोटोशॉप किया गया है. बस फिर क्या था, लोग भी इस शख्स की बात से सहमत हो गए और उसकी नजर की तारीफ भी करने लगे.

अमिताभ बच्चन के विज्ञापन वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर @yadsul नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- क्या किसी ने गौर किया कि पिताजी के लंबे हाथ कितनी दूर तक जा रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मॉडल कोई फिल्म स्टार नहीं है, और बिग-बी उसके साथ पोज नहीं देना चाहते थे! फोटोशॉप के लिए 10 में से 1 नंबर...1 नंबर महिला को दृढ़ता से पोज करने के लिए देंगे.

Advertisement

वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बच्चन साहब एक लड़की साथ खड़े हैं. ऐसा दिखाया जा रहा है कि वो दुल्हन के आउटफिट में खड़ी लड़की के पिता है. बिग-बी का बायां हाथ बेटी के कंधे के पास है. लेकिन, जब ध्यान से देखेंगे तो हाथ काफी अजीब सा लग रहा है. लोगों का मानना है कि फोटोशॉप के जरिए हाथ को वहां सेट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America