अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हनों का गैंग इन दिनों एक्टिव है, जो शादी के बाद गहने लेकर फरार हो जाती हैं. चार शादियां आठ अक्टूबर को बिहार से दलालों के जरिए हुईं, जिनमें दो दुल्हनें करवाचौथ के दिन फरार हो गईं. दुल्हनों ने घरवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गईं.