दिल्ली के नेशनल ज़ू में वर्तमान में कोई सक्रिय एवियन इंफ्लूएंजा वायरस मौजूद नहीं पाया गया है. दो पेंटेड स्टॉर्क की मौत के बाद बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए जाने पर जू को अस्थायी रूप से बंद किया गया था. 30 अक्टूबर के बाद निगरानी नमूनों के परिणामों के आधार पर जू को आम जनता के लिए खोलने का निर्णय होगा.