दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से बैंक लूट में शामिल 32 साल के दीप शुभम को गिरफ्तार किया है. केमिस्ट्री में M.Phill दीप शुभम ने खुद स्मोक बम बनाकर 2017 में बैंक ऑफ इंडिया में लूट की थी. जेल से छूटने के बाद दीप शुभम ने रितेश ठाकुर के साथ मिलकर दिल्ली के दो ज्वेलरी शोरूम में भी लूट की थी.