कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो और सिंगर कैटी पेरी को यॉट पर रोमांटिक अंदाज में देखा गया. जस्टिन ट्रूडो का तलाक हो चुका है और वे तीन बच्चों के पिता हैं जबकि कैटी पेरी भी पहले दो बार अलग हो चुकी हैं. दोनों को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में एक यॉट पर एक साथ सुकून भरी दोपहर बिताते हुए देखा गया है.