आज़ादी के जश्न के बीच एक महिला ने उतारी तिरंगे की आरती, नेटिजंस बोले- देशभक्ति की सबसे खूबसूरत तस्वीर

इन दिनों एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में है, जो आपका दिल छू लेगा. दरअसल, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक बुजुर्ग महिला का राष्ट्रीय ध्वज की पूजा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
तिरंगे की आरती करती महिला का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया भी तिरंगे के रंग में पूरी तरह रंग गया है. पूरा इंटरनेट देश की आजादी के जश्न से सराबोर है. कहीं बच्चों की मासूमियत में देशभक्ति है तो कहीं जवानों के अनुशासन में देश के प्रति प्यार नजर आ रहा है. इस साल हर किसी के घर पर तिरंगा दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे, 'यही है सच्ची देशभक्ति'.

यहां देखें वीडियो

तिरंगे की उतारी आरती

देश को भारत माता और तिरंगे को भारत माता की शान कहकर बुलाया जाता है, जिस तरह हर हिंदुस्तानी के लिए भारत माता अनमोल हैं ठीक उसी तरह उनकी शान यानी तिरंगा भी हर हिंदुस्तानी की जान है. सोशल मीडिया पर आजादी का जश्न मनाते हुए, वैसे तो कई सारे वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में है, जो आपका दिल छू लेगा.

दरअसल, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक बुजुर्ग महिला का राष्ट्रीय ध्वज की पूजा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगा रखा है. महिला हाथ में दिया और घंटी लिए ससम्मान ध्वज की आरती करती हुई नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस खूबसूरत दृश्य को देख हर कोई भाव विभोर हो रहा है.

Advertisement

नेटिजंस बोले-देशभक्ति का पॉवरफुल दृश्य

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर 8 सेकेंड की ये छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रिस्पेक्ट'. ट्विटर पर दिल छू लेने वाले इस वीडियो को अब तक 258k से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में महिला को अपने घर के प्रवेश द्वार पर तिरंगे की आरती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर एक तो इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'देशभक्ति का सबसे पावरफुल दृश्य, रेड फोर्ट से भी ज्यादा'. तो दूसरे ने लिखा, 'लव फॉर कंट्री एंड कल्चर.' आपको बता दें कि केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया गया. 

Advertisement

* ""इंसान की तरह दुकान से बाहर निकलती गाय का अंदाज देख लोगों के उड़े होश, देखें VIDEO
* 'Video:'मौत के कुछ घंटों बाद ताबूत में बंद बच्ची फिर से हुई जिंदा, डॉक्टर्स ने मान लिया था डेड
* "खूंखार मगरमच्छ के बाड़े में घुस गया शख्स, आगे जो हुआ उसे देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Advertisement

देखें वीडियो- ऋतिक रोशन यलो को-ऑर्ड सेट में आए नजर, फैंस में दिखा जबरदस्‍त क्रेज

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश
Topics mentioned in this article