ICE एजेंट्स की शर्मनाक हरकत, महिला अधिकारी को जबरन लगाई हथकड़ी, Video देख यूजर्स बोले- अमेरिका खतरे में है !

इस वीडियो में दो एजेंट्स को इस महिला अधिकारी से भिड़ते देखा जा रहा है. इसमें से एक एजेंट्स का चेहारा ढका हुआ है और दूसरा महिला अधिकारी को पकड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICE एजेंट्स की शर्मनाक हरकत, महिला अधिकारी को जबरन लगाई हथकड़ी

अमेरिका से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट के दो एजेंट एक महिला अधिकारी को जबरन हथकड़ी लगाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. यह घटना तब हुई जब एक एल्डरपर्सन जेसी फ्यूएंटेस ने हम्बोल्ट पार्क अस्पताल के इमरजेंसी रूम में आईसीई के एजेंट्स से पूछताछ की.. इस वीडियो में दो एजेंट्स को इस महिला अधिकारी से भिड़ते देखा जा रहा है. इसमें से एक एजेंट्स का चेहरा ढका हुआ है और दूसरा महिला अधिकारी को पकड़ता है और उसके हाथ में हथकड़ी डाल देता है.

क्या आईसीई एजेंट इमरजेंसी रूम में आ सकते हैं? (Can ICE agents come to the emergency room?)
एबीसी आईविटनेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिस अस्पताल में यह घटना घटी, उसके निदेशक ने कहा कि इमीग्रेशन एजेंट इमरजेंसी रूम में आ सकते हैं, लेकिन उन्हें ऑपरेशन थियेटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है, जिसे आईसीई एजेंट हिरासत में लेते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन ( Chicago Alderperson Social Media)
इस वीडियो पर लोग अब अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बेहद हास्यास्पद और शर्मनाक'. दूसरे ने लिखा है, 'अमेरिका संकट में है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'उन गुंडों पर मुकदमा चलना चाहिए, उस पर इतनी बेरहमी से हमला करने की कोई जरूरत नहीं थी'.

देखें Video:
 

शिकागो मेयर का बयान (Chicago Mayor statement)

शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने इस घटना पर एक एक्स पोस्ट जारी कर अपना बयान दर्ज कराया है. मेयर ने कहा, 'शिकागो के निर्वाचित अधिकारियों को प्रथम संशोधन के तहत आईसीई के कार्यों का दस्तावेजीकरण करने और संघीय हस्तक्षेप के बिना अपने मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में सूचित करने का अधिकार है, इस कार्य को रोकने का कोई भी प्रयास लोकतांत्रिक जवाबदेही पर सीधा हमला और शिकागो के लोगों के अधिकारों पर हमला है, आईसीई ने एक इमरजेंसी रूम में छापा मारते समय एक निर्वाचित अधिकारी को हिरासत में ले लिया, पहले, उन्होंने शहर की एक सड़क के बीचों-बीच आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा, 'आईसीई की इस अपमानजनक हरकत का हमारे देश में कोई काम नहीं है, और हमारे निर्वाचित अधिकारी भय और धमकी फैलाने के इस प्रयास के खिलाफ जनता के साथ खड़े रहेंगे'.

यह भी पढ़ें: कंजूस ससुर से बहू ने दीवाली पर मांगी नीले रंग की साड़ी, फिर पापा जी ने दी ऐसी चीज, खुशी के मारे झूम उठी बहू

क्रिकेट की सबसे बड़ी फैन निकली दादी, भारत-PAK मैच की बताई ऐसी डिटेल्स, यूजर्स बोले- इनको टीवी पर होना चाहिए

मां नहीं बन पा रही थी पत्नी, डॉक्टर ने बताई पति की ऐसी बड़ी गलती, सुनकर घूम जाएगा दिमाग, नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

Featured Video Of The Day
मुश्किल पड़ोसी एक हकीकत हैं, लेकिन भारत... S Jaishankar का इशारों-इशारों में Pakistan को संदेश
Topics mentioned in this article