महिला के डांस मूव्स देख पिंजरे में बंद रकून ने खो दिया पारा, लगाए ऐसे ठुमके देखते रह गए लोग

Amazing Wildlife Video: सोशल मीडिया पर अक्सर पालतू जानवरों के मस्ती भरे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में पिंजरे में बंद एक रकून अपने डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कभी देखा है आपने डांसिंग Raccoon,एक-एक स्टेप पर लगा रहे जबरदस्त ठुमके!

Racoon Amazing Dance: बचपन में अक्सर स्कूल ट्रिप या फैमिली ट्रिप के बहाने आप में से कई लोगों को चिड़ियाघर घुमाने ले जाया गया होगा, जहां कभी-कभार वो जानवर देखने को मिल जाते थे, जिन्हें हम देखने जा रहे हैं, लेकिन कई बार वो दूर-दूर दर्शन नहीं देते. इस बीच कई ऐसे जानवर भी देखने को मिलते हैं, जो अपनी मस्ती में मस्त दिखाई देते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी जानवर होते हैं, जो आपकी नकल उतारकर आपको अचानक सरप्राइज कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें पिंजरे में बंद एक रकून महिला के डांस मूव्स (Woman Dances With Raccoon at the Zoo) कॉपी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद वाकई आपका दिन बन जाएगा.

यहां देखें वीडियो

एनिमल लवर्स के लिए यह वीडियो कमाल का है. वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को पहले हैरान कर रहा है और फिर देखते ही देखते अपना दीवाना बना रहा है. वीडियो की शुरुआत में आपको पिंजरे में बंद एक रकून नजर आएगा. वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई चिड़ियाघर हो सकता है. वीडियो में आगे पिंजरे में बंद रकून के सामने यानि पिंजरे के बाहर काले कपड़ों में एक महिला खड़ी नजर आ रही है. वीडियो में महिला शरारत के मूड में नजर आ रही है. कुछ ही पलों में महिला कुछ डांस स्टेप करने लगती है, इसी बीच महिला के ठीक पीछे, पिंजरे के अंदर एक स्टूल पर खड़ा होकर रकून भी हूबहू महिला का डांस स्टेप नकल करता हुआ माहौल बना देता है. वीडियो में आगे दोनों की जुगलबंद देखने लायक होती है. वीडियो में आगे महिला पीछे मुड़कर रकून के इस क्यूट से डांस स्टेप को देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाती.

Advertisement


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें महिला के डांस मूव्स देख पिंजरे में बंद रकून उसकी ताल से ताल मिलाते हुए ठुमके लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जंगल में ये प्यारे जानवर तीन साल से अधिक नहीं रहते हैं, लेकिन कैद में यह अवधि बढ़कर 20 साल हो जाती है'. इंटरनेट पर यह वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपने कमेंट्स के जरिए अपना  प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस रकून के फैन हो जाएंगे. 

Advertisement

* ""कुछ लोग क्यों हार मान जाते हैं, इस Zomato Boy के Video ने लोगों में भर दी हिम्मत
* 'Video:'ये नहीं देखा तो क्या देखा' धोती कुर्ते वाले इस ग्रुप ने मचा दिया धमाल
* "स्कूटी पर गद्दा बिछाकर लेट गया शख्स, खुद को 'शक्तिमान' समझ सड़क पर दौड़ाई गाड़ी

Advertisement

देखें वीडियो- विद्या बालन मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?