VIDEO: देखें क्या हुआ जब Neha Kakkar और Falguni Pathak का हुआ आमना-सामना

Neha Kakkar vs Falguni Pathak: नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की लड़ाई काफी समय से सुर्खियों में है. इस बीच आखिरकार दोनों का एक रियलिटी शो के दौरान आमना-सामना हो ही गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो हवा की तरह वायरल हो गया, जिसमें दोनों के रिएक्शन देखते ही बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Neha Kakkar और Falguni Pathak का आखिरकार हो ही गया आमना-सामना, देखें VIDEO

Neha Kakkar Falguni Pathak Fight: 90s के सुपर डुपर हिट ट्रैक 'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स वर्जन 'ओ सजना' को रिलीज करने के बाद से ही नेहा कक्कड़ जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं. वहीं इस गाने पर फैंस के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आ रहे हैं. यहां तक की खुद फाल्गुनी पाठक की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिससे इनके बीच आई खटास का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. इन दिनों लड़ाई के बीच नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक का आखिरकार एक रियलिटी शो के दौरान आमना-सामना हो ही गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो हवा की तरह वायरल हो गया, जिसमें दोनों के रिएक्शन देखते ही बन रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल 13 के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें शो की जज नेहा कक्कड़ डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का वेलकम करती नजर आ रही हैं. इस बीच दोनों सिंगर्स को गरबा खेलते हुए भी देखा जा रहा है. इससे पहले वीडियो में नेहा कक्कड़ कहती दिख रही हैं कि, बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें, उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. नेहा आगे कहती हैं कि, हमारे बीच लेजेंडरी फाल्गुनी मैम आई हैं.

Advertisement

वीडियो में आगे फाल्गुनी पाठक गरबा सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं, जिस पर नेहा और हिमेश रेशमिया समेत सभी लोग डांडिया खेलते दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में ऊपर लिखा दिखाई दे रहा है, नवरात्रि की शुरुआत नेहा और फाल्गुनी के साथ. कहा जा रहा है कि इस एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो गई थी. सिर्फ वीडियो को रिलीज अब किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि 23 साल पहले साल 1999 में फाल्गुनी पाठक का ये गाना 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine Payal Hai Chhankai) रिलीज हुआ था, जिसके बाद एक बार फिर इस गाने का रीमेक आया है, जो नेहा कक्कड़ ने गाया है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ-साथ धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा हैं. म्यूजिक तनिष्क बागची का है और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं.

Advertisement

* ""Video: पानी निकालने के लिए गांव वालों ने निकाला गजब का जुगाड़, तारीफ करते नहीं थक रहे हैं लोग
* VIDEO: बाथरूम की दीवार से टपक रहा था 'खून', प्लंबर बुलाया तो सामने आया चौंकाने पर सच
* "डॉक्टर के जान फूंकते ही महज 7 मिनट में जी उठी बच्ची, एक बार फिर वायरल हुआ आगरा का यह Video

Advertisement

देखें वीडियो- जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!