हम भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाना चाहते हैं : व्हाइट हाउस

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरीका से बड़ा बयान सामने आया है. इस मामले को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया की नजर इन्ही दो देशों पर टिकी हैं. अब इन दो देशों के बीच अमेरिका की मध्यस्थता की खबर सामने आई है. भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता के अमेरिकी प्रयासों पर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे NSA मार्को रुबियो भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने व्यक्त किया है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए. वह समझते हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद में रहे हैं. हालांकि उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं, इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं."

पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा उल्लंघन किया जा रहा है, इसपर भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर इसपर बनी हुई है. अब अमेरीका के व्हाइट हाउस से भी इस मामले को लेकर गंभीरता जाहिर की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पंजाब के फिरोजपुर में रिहायशी इलाके पर पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

Advertisement

बारामुल्ला से भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन अटैक, सेना ने बताया- पाक ने आज कहां-कहां हमले किए? क्या कुछ हुआ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से बड़ी खबर, Voter Lists में 35 लाख मतदाओं के नाम नहीं होंगे | BREAKING NEWS