जो बाइडेन ने 9-10 दिसंबर को लोकतंत्र पर एक सम्मेलन में 110 देशों को आमंत्रित किया है. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने 9-10 दिसंबर को लोकतंत्र पर एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के कुल 110 देशों को आमंत्रित किया है, लेकिन उस लिस्ट में चीन, तुर्की और रूस का नाम नहीं है. मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सूची में इन देशों का जिक्र नहीं किया गया है.
सूची में ताइवान भी शामिल है, जिससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है. नाटो का सदस्य तुर्की भी इस सूची से गायब है. सूची में अमेरिका के प्रमुख पश्चिमी सहयोगी देश शामिल हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान और इराक का भी नाम शामिल है.
'भारत को प्रतिबंधों में दें छूट", रूस से S-400 की डील पर US सांसदों की राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील
अमेरिकी सूची से दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका को भी बाहर रखा गया है.
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?