हिन्दुओं पर हमले 'गंभीर और परेशान' करनेवाले, बांग्लादेशी PM से US आयोग ने की एक्शन लेने की गुजारिश

दुर्गा पूजा समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर एक कथित ईशनिंदा पोस्ट सामने आने के बाद बांग्लादेश में पिछले बुधवार (13 अक्टूबर) से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए हैं. पिछले रविवार (17 अक्टूबर) की देर रात, भीड़ ने बांग्लादेश में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 घरों में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बांग्लादेश पुलिस ने कहा कि अब तक 450 से अधिक संदिग्ध हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
ढाका:

धार्मिक स्वतंत्रता पर एक अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने कहा है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं पर  "गंभीर रूप से परेशान" है. इसके साथ ही अमेरिकी आयोग ने बांग्लादेशी प्रधान मंत्री शेख हसीना से हिंदू विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले चरमपंथी तत्वों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

दुर्गा पूजा समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर एक कथित ईशनिंदा पोस्ट सामने आने के बाद बांग्लादेश में पिछले बुधवार (13 अक्टूबर) से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए हैं. पिछले रविवार (17 अक्टूबर) की देर रात, भीड़ ने बांग्लादेश में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 घरों में आग लगा दी.

हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) के अध्यक्ष नादिन मेंज़ा ने कहा: "USCIRF हाल ही में बांग्लादेश में भड़की हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की लहर से गंभीर रूप से परेशान है."

बांग्लादेश : 9 साल में हिन्दुओं के 3700 से अधिक घरों-मंदिरों पर हुए हमले, ये साल सबसे बदतर- रिपोर्ट

उन्होंने कहा, "हम प्रधान मंत्री शेख हसीना द्वारा अर्धसैनिक बलों को भेजकर हिंसा की जघन्य अपराधों को रोकने की कार्रवाई की सराहना करते हैं. हालांकि, हम बांग्लादेशी सरकार से देश में हिंदू विरोधी भावनाओं को भड़काने वाले चरमपंथी तत्वों पर कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं."

इसकी आयुक्त अनुरीमा भार्गव ने कहा कि हिंदू पूजा स्थलों पर व्यापक हमलों और अपवित्रता से USCIRF विशेष रूप से परेशान है. उन्होंने कहा, "सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हो गई है. USCIRF बांग्लादेश सरकार से देश में हिंदुओं और सभी धार्मिक समुदायों के अधिकारों और सुरक्षा की रक्षा करने और इन भीषण हमलों के अपराधियों को जिम्मेदार ठहराने का आग्रह करता है."

'दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमले पूर्व नियोजित, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश', बांग्लादेश के गृह मंत्री

बांग्लादेश में एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, देश में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं. हालांकि, अपुष्ट रिपोर्टों से पता चलता है कि हताहतों की संख्या सात तक पहुंच सकती है. बांग्लादेश पुलिस ने कहा कि अब तक 450 से अधिक संदिग्ध मंदिर हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

 VIDEO: किसान आंदोलन -Court में सुनवाई, सरकार कहां गई?

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे