दो अमेरिकी बंधकों को "मानवीय आधार" पर रिहा किया गया : हमास

इस्लामी समूह हमास अमेरिका की नागरिक मां-बेटी को रिहा किया, उसने यह नहीं बताया कि बंधकों को कब और कैसे रिहा किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

गाजा पर शासन कर रहे फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने शुक्रवार को कहा कि उसकी आर्म्ड विंग ने सात अक्टूबर को इजराइल में ग्रुप द्वारा किए गए हमलों के दौरान बंदी बनाए गए करीब 200 लोगों में से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है.

हमास ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "कतर की कोशिशों के जवाब में, (एज़ेदीन) अल-कसम ब्रिगेड ने मानवीय कारणों से दो अमेरिकी नागरिकों (एक मां और उसकी बेटी) को रिहा कर दिया." इस्लामी समूह ने यह नहीं बताया कि बंधकों को कब और कैसे रिहा किया गया.

इजरायली सेना ने शुक्रवार को पहले कहा था कि गाजा में अगवा किए गए लोगों में से अधिकांश अभी भी जीवित हैं. सेना ने एक बयान में कहा, "अधिकांश बंधक जीवित हैं. कुछ शव भी गाजा पट्टी ले जाए गए थे."

सेना ने कहा कि 20 से अधिक बंधक नाबालिग हैं. जबकि 10 से 20 बंधकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है. सेना ने कहा है कि हमास के हमलों के बाद से 100 से 200 लोग लापता माने जा रहे हैं.

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने इजरायल पर घातक हमला किया था. यह हमला देश के 75 साल के इतिहास में सबसे भयानक हमला था. इसमें 1400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे.

हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल ने लगातार जवाबी बमबारी की है. इससे गाजा पट्टी में कम से कम 4137 लोग मारे गए हैं और इनमें से ज्यादातर आम लोग हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

गाजा में सात अक्टूबर से हमास की कैद में करीब 200 इजरायली बंधक

लेबनान बॉर्डर के पास के शहर से 20 हजार से अधिक लोगों को हटाएगा इजरायल

बेंजामिन नेतन्याहू के भाई ने इजराइलियों को बंधक बनाए जाने पर कैसे सुलझाया था संकट?

Featured Video Of The Day
Mohammad Shahabuddin का काला इतिहास...34 से ज्यादा संंगीन अपराध | Inter State Gangster | NDTV India
Topics mentioned in this article