"यह सबसे हास्यास्पद कहानी...". रेप के आरोप पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

इस मुकदमे में दो महिलाओं की गवाही भी शामिल है, जिन्होंने दावा किया है कि ट्रंप ने दशकों पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा बलात्कार का आरोप.
न्यूयॉर्क:

मैनहट्टन संघीय जूरी के लिए बुधवार को चलाए गए एक बयान वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखक ई. जीन कैरोल (E. Jean Carroll) द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप से इनकार किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अक्टूबर 2022 के बयान में कहा कि दशकों पहले न्यूयॉर्क शहर में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में कथित बलात्कार नहीं हुआ था. "यह सबसे हास्यास्पद, बकवास कहानी है".

रॉयटर्स में छपी खबर के अनुसार ट्रंप व्यक्तिगत रूप से गवाही नहीं देंगे, और उनकी कानूनी टीम ने मंगलवार को अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस कपलान को बताया कि वे किसी भी गवाह को नहीं बुलाएंगे.

बता दें ट्रायल अपने छठे दिन में है और अगले सप्ताह तक बढ़ने की उम्मीद है. वहीं तीन दिनों की गवाही के दौरान कैरोल ने कहा कि ट्रंप ने उनके साथ 1995 या 1996 रेप किया था. वहीं आरोपों से इनकार करते हुए, ट्रंप ने कैरोल पर 2019 के संस्मरण की बिक्री बढ़ाने के लिए कहानी बनाने का आरोप लगाया. 

इस मुकदमे में दो महिलाओं की गवाही भी शामिल है, जिन्होंने दावा किया है कि ट्रंप ने दशकों पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. पूर्व पीपुल पत्रिका रिपोर्टर नताशा स्टोयनॉफ़ ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि ट्रंप ने 2005 में फ्लोरिडा में अपने Mar-a-Lago club में उन्हें घेर लिया था और उन्हें "कुछ मिनटों" के लिए जबरन किस किया था.

ये भी पढ़ें-

एक अन्य महिला, जेसिका लीड्स ने मंगलवार को गवाही दी कि ट्रंप ने उन्हें किस किया था और एक उड़ान में उनकी स्कर्ट पर हाथ रखा.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article