"बलूचिस्तान में हमले से पाकिस्तान-ईरान के रिश्तों में दरार"- पाक विदेश मंत्री

Pak Iran Updates: ईरानी समाचार एजेंसी ‘तसनीम’ ने बुधवार को कहा था, ‘‘पाकिस्तान में जैश-अल-धुल्म (जैश-अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों को विशेष रूप से लक्षित किया गया और सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया.''

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईरान की ओर से किए गए हमलों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई है

पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने ईरान के अपने समकक्ष से कहा कि तेहरान की ओर से किए गए हमलों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई है. ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के दो अड्डों पर मिसाइल और ड्रोन दागे थे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री जिलानी फिलहाल युगांडा के कंपाला में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

विदेश कार्यालय ने बुधवार रात एक बयान जारी करके कहा कि जिलानी ने बुधवार को ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और कहा कि 16 जनवरी को ईरान की ओर से पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर किया गया हमला न केवल इस्लामाबाद की संप्रभुता का बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून का भी गंभीर उल्लंघन है. साथ ही पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के भी प्रतिकूल है.

बयान नें कहा गया, ‘‘ईरान की ओर से किए गए हमलों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई है.....''विदेश मंत्री ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के पास इस उकसावे वाले कृत्य की जवाबी प्रतिक्रिया का अधिकार है.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए साझा खतरा है और इस खतरे से निपटने के लिए ठोस और समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है. जिलानी ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से कमजोर कर सकती है.जिलानी ने अपने ईरानी समकक्ष से कहा, ‘‘क्षेत्र के किसी भी देश को यह खतरनाक रुख नहीं अपनाना चाहिए.''

ईरानी समाचार एजेंसी ‘तसनीम' ने बुधवार को कहा था, ‘‘पाकिस्तान में जैश-अल-धुल्म (जैश-अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों को विशेष रूप से लक्षित किया गया और सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया.''

दरअसल ईरान ने बार-बार कहा है कि आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल उसके सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल कर रहा है और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके ठिकाने हैं.

Advertisement

इन्हें भी पढ़ें- पाकिस्तान के मिसाइल हमले में तीन महिलाओं समेत सात की हुई मौत - ईरान स्टेट मीडिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group ने America में रिश्वत के आरोपों को झूठा और निराधार बताया