China के 68 लड़ाकू विमानों, 13 युद्धक जहाज़ों ने Median Line पार की : Taiwan का दावा

" हम चीन (China) की कम्युनिस्ट सेना की तरफ से ताइवान जलडमरू (Taiwan Strait) की मीडियन लाइन (Median Line) जान-बूझ कर पार किए जाने और आस-पास के समुद्र और हवा को खराब करने की निंदा करते हैं." :- ताइवान (Taiwan)

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
China कर रहा है Taiwan के नज़दीक उग्र सैन्य अभ्यास ( File Photo)

ताइवान (Taiwan) की सेना ने कहा है कि 68 चीनी लड़ाकू विमान (Chinese fighter jets) और 13 युद्धक जहाज़ों (Warships) ने ताइवान जलडमरू (Taiwan Strait) में ताइवान और चीन को अलग करने वाली अनौपचारिक "मीडियन लाइन" (Median Line) का उल्लंघन किया है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा से भड़ाक चीन ताइवान के करीब उग्र युद्धअभ्यास कर रहा है जिसके बाद ताइवान का यह बयान आया है.  ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा, " हम कम्युनिस्ट सेना की तरफ से ताइवान जलडमरू की मीडियन लाइन जान-बूझ कर पार किए जाने और आस-पास के समुद्र और हवा को खराब करने की निंदा करते हैं." 

नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद भड़के हुए चीन ने मंगलवार से शनिवार तक ताइवान को घेर कर 6 समुद्री क्षेत्रों में लाइव फायर सैन्य अभ्यास शुरू किया था. इसी वजह से चीन ने अमेरिका (US) के साथ कई क्षेत्रों में  सहयोग खत्म करने की घोषणी की.  चीन ने शुक्रवार को कहा है कि वो अमेरिका के साथ कई रक्षा बैठकें रद्द कर रहा है. साथ ही चीन ने अमेरिका के साथ पर्यावरण को लेकर होने वाली अहम बातचीत को भी स्थगित कर दिया है. चीन ने यह फैसला अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़क कर लिया है.  

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा चीन, " अमेरिका-चीन क्लामेट चेंज टॉक्स स्थगित" कर रहा है और मंत्रालय के नेताओं के बीच की फोन की बातचीत और दो सुरक्षा बैठकें भी रद्द की जा रही हैं." 

Advertisement

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन की सख्त असहमति का अपमान हुआ है. 

Advertisement

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका  की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) पर शुक्रवार को प्रतिबंध (Sanctions) लगाने की घोषणा भी की. चीन की यह घोषणा इस हफ्ते हुई उनकी ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) के बाद आई है. नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा ने चीन को इतना भड़का दिया है कि उसे ताइवान के नज़दीक ताकत प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पेलोसी चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर तौर से हस्तक्षेप कर रही थीं और चीन की संप्रभुता और सीमाई समग्रता को कम कर रहीं थीं, इस कारण चीन  पेलोसी और उनके निकट परिवार पर प्रतिबंध लगाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article