सीरिया: दमिश्क के चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत, कई घायल

सीरिया के दमिश्क में एक चर्च में आत्मघाती हमलावर ने श्रद्धालुओं पर गोलीबारी की. इसके बाद खुद को उड़ा लिया. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीरिया: दमिश्क के चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत, कई घायल
चर्च में आत्मघाती हमले के बाद बिखड़े पड़े सामान.

Syria Bomb Blast in Church: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सीरिया के दमिश्क से एक बड़े बम धमाके की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दमिश्क के एक चर्च में आत्मघाती हमला किया गया है. इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क के सेंट एलियास ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में एक सशस्त्र आत्मघाती हमलावर ने श्रद्धालुओं पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और फिर उसने विस्फोट कर दिया.

दमिश्क के पास सेंट एलियास चर्च में धमाका

रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क के पास सेंट एलियास चर्च में हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. एसएएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सुरक्षा बलों ने इलाके की सुरक्षा के लिए सेंट एलियास चर्च के आसपास तैनाती की है. गोलीबारी और धमाके की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

दमिश्क के चर्च में धमाके के बाद बिखड़े पड़े सामान. 

सीरिया की राजधानी में धमाके के जरिए प्रशासन को बड़ी चुनौती

SANA की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सेंट एलियास चर्च के आसपास तैनाती कर दी है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि दमिश्क सीरिया की राजधानी है. ऐसे में राजधानी में बड़े हमले के लिए सीरिया प्रशासन को एक बड़ी चुनौती दी गई है.

Advertisement

सीरिया के चर्च में हुए धमाके की जानकारी मिलते ही वहां राहत-बचाव कार्य के लिए गैर सरकारी संगठन के कई कार्यकर्ता भी पहुंच चुके हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है. 

Advertisement

चर्च के बाहर राहत-बचाव कार्य में लगे लोग.

सीरिया के गृह मंत्रालय ने कहा- ISIS से जुड़े हमलावर ने घटना को दिया अंजाम

दमिश्क के चर्च में हुए धमाके पर सीरिया के गृह मंत्रालय की ओर से भी जानकारी सामने आई है. जिसमें बताया गया कि दमिश्क के डुवैला इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च में हुए भीषण आत्मघाती हमले को आतंकी संगठन ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया. मंत्रालय ने बताया कि हमलावर पहले चर्च में घुसा, भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, और फिर खुद को उड़ा लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Crime: 'भीड़ के भेड़िये' Police के Bodycam में क़ैद | Womens Safety | Shubhankar Mishra