Sri Lanka में PM राजपक्षे की सरकार ने खोया बहुमत, सत्ता की रेत ऐसे फिसल रही हाथों से

श्रीलंका (Sri Lanka) अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. आर्थिक संकट (Economic Crisis) के कारण लोग घंटों बिजली की कटौती और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करने को मजबूर हैं. राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह आपातकाल की घोषणा किए जाने के बाद देश की 225 सदस्यीय संसद ने मंगलवार को अपने पहले सत्र का कामकाज शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sri Lanka में आर्थिक संकट के कारण हालात खराब हैं.
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) की संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajpakshe) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने आज बहुमत खो दिया है. गठबंधन के कम से कम 41 सांसदों ने संसद से वॉकआउट किया. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अगुवाई में असंतुष्ट सांसद सरकार से हटने की योजना बना रहे थे. श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है. आर्थिक संकट के कारण लोग घंटों बिजली की कटौती और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करने को मजबूर हैं. राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह आपातकाल की घोषणा किए जाने के बाद देश की 225 सदस्यीय संसद मंगलवार को अपने पहले सत्र का कामकाज शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें:- कंगाली के कगार पर श्रीलंका, भारत के लिए क्या है सबक

पार्टी सूत्रों ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति सिरीसेना की अगुवाई में श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (SLFP) के असंतुष्ट सांसद सत्तारूढ़ श्रीलंका पी कोदुजाना पेरामुना (SLPP) गठबंधन का दामन छोड़ सकते हैं. उन्होंने बताया था कि  पार्टी के 14 सांसद यह कदम उठा सकते हैं.

असंतुष्ट सांसद उदय गमनपिला ने सोमवार को कहा कि सरकारी बजट पर मतदान के दौरान गठबंधन के पास 225 सांसदों में से 157 का समर्थन था, लेकिन अब 50 से 60 सदस्य इससे अलग होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सरकार न सिर्फ दो-तिहाई बहुमत खो देगी, बल्कि सामान्य बहुमत जो 113 है, उसे भी गंवा देगी.

Advertisement

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा संकट और भुगतान संतुलन के मुद्दों से उत्पन्न आर्थिक स्थिति से निपटने में अक्षम रहने के कारण सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement

जनता सड़कों पर उमड़ रही है और राष्ट्रपति से इस्तीफा मांग रही है. राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल लगाने की घोषणा किए जाने के बाद विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग