जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोगों की मौत

जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी, जिसमें करीब सात लोगों की मौत (Death) हो गई और कई लोग घायल हो गये. पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी इमारत के अंदर जिंदा या मुर्दा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने चर्च पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
हैम्बर्ग:

जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी, जिसमें करीब 7 लोगों की मौत (Death) हो गई और कई लोग घायल हो गये. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, गोलीबारी उत्तरी जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में हुई है. पुलिस और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चला रही हैं. पुलिस ने ट्विटर (Twitter) पर कहा, "कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, कुछ की मौत भी हो गई है." उन्होंने लोगों से अटकलें न लगाने का आग्रह करते हुए कहा, "फिलहाल अपराध के मकसद के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है."

पुलिस ने आपदा चेतावनी ऐप का उपयोग करके क्षेत्र में "अत्यधिक खतरे" के लिए अलार्म बजाया. साथ लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की. हमले वाली इमारते के पास पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है. साथ पुलिस ने कहा, "हमारे पास अपराधी के भागने का कोई संकेत नहीं है." अधिकारियों ने कहा कि अपराधी इमारत में छिपा हो सकता है या फिर हो सकता है कि उसकी मौत हो गई हो.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इमारत के ऊपरी हिस्से में जिस व्यक्ति को देखा गया था, वह "संभवतः" अपराधी था. इस तीन मंजिला इमारत में गुरुवार शाम को एक कार्यक्रम हो रहा था.वहीं शहर के मेयर पीटर चेंचचर ने ट्विटर पर गोलीबारी पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि दिसंबर 2016 में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा किए गए सबसे घातक ट्रक भगदड़ में 12 लोग मारे गए थे. इसमें ट्यूनीशियाई हमलावर आईएसआईएस समूह का समर्थक था.

Advertisement

यूरोप का सबसे अधिक आबादी वाला देश जिहादी समूहों के लिए विशेष रूप से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट गठबंधन में अपनी भागीदारी के कारण एक लक्ष्य बना हुआ है. आंतरिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2013 और 2021 के बीच, देश में खतरनाक माने जाने वाले इस्लामवादियों की संख्या पांच से बढ़कर 615 हो गई थी.

Advertisement

 यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article