रूस-यूक्रेन के बीच बुधवार को तुर्की में होगी शांति वार्ता- जेलेंस्की का ऐलान, जानें कहां फंसा पेंच

Russia-Ukraine Peace Talk: रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को होने जा रही वार्ता पहले की उन दो दौरों की वार्ता की अगली कड़ी है, जिसमें उनके युद्ध को समाप्त करने और शांति समझौते पर पहुंचने के रास्ते में बहुत कम प्रगति हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस और यूक्रेन के बीच नई शांति वार्ता 23 जुलाई को इस्तांबुल में होने जा रही है जहां पिछली वार्ता असफल रही थी.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वार्ता की घोषणा की. रूस ने शांति समझौते पर सहमति को लेकर आशंकित रुख अपनाया.
  • यूक्रेन ने रूस की मांगों को ठुकराते हुए संदेह जताया है कि रूस वास्तव में युद्धविराम चाहता है या नहीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार, 23 जुलाई को नई शांति वार्ता होगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार (यूक्रेन के समयानुसार) को इसकी घोषणा की. बुधवार को होने जा रही वार्ता पहले की उन दो दौरों की वार्ता की अगली कड़ी है, जिसमें उनके युद्ध को समाप्त करने और शांति समझौते पर पहुंचने के रास्ते में बहुत कम प्रगति हुई थी. तुर्की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह वार्ता इस्तांबुल में होगी. यह वही जगह है जहां पिछली वार्ता मई और जून में बिना किसी सफलता को हासिल किए हुई थी.

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को समझौते पर सहमत होने या प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 50 दिन का समय देकर दबाव बढ़ा दिया है. वहीं रूस ने शांति समझौते पर सहमति को लेकर बहुत कम उम्मीद जताई है. रूस की इस प्रतिक्रिया के कुछ घंटे बाद ही जेलेंस्की ने तीसरे दौर की वार्ता का ऐलान किया.

वार्ता के नए दौर की उनकी घोषणा उस समय हुई है जब यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने नए हमले किए हैं, जिससे कई आग लग गईं और हवाई-हमलों से बचने के लिए बनाए गए अंडरग्राउंड सेल्टर को भी नुकसान पहुंचा, जहां नागरिकों ने शरण ली थी.

जेलेंस्की ने सोमवार को अपने दैनिक संबोधन (हर दिन दिए जाने वाले ब्रीफ) में कहा, "आज, मैंने (यूक्रेनी सुरक्षा परिषद प्रमुख) रुस्तम उमेरोव के साथ एक्सचेंज और तुर्की में रूसी पक्ष के साथ एक और बैठक की तैयारियों पर चर्चा की. उमेरोव ने बताया कि बैठक बुधवार के लिए निर्धारित है." जेलेंस्की वे बीते विकेंड ही नई वार्ता का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने कहा था कि अधिक डिटेल्स मंगलवार को जारी किए जाएंगे. रूस ने अपनी तरफ से तुरंत नई वार्ता की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

फरवरी 2022 में रूस के चौतरफा आक्रमण के बाद से युद्ध जारी है. दोनों प्रतिद्वंद्वी देश 16 मई और 2 जून को इस्तांबुल में शांति समझौते पर वार्ता के लिए मिले थे. इससे पहले ट्रंप ने भी समझौते के लिए दबाव बढ़ाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अब तक की वार्ता में यूक्रेन और रूस केवल कैदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए हैं. रूस ने तब से यूक्रेन पर तीव्र हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और अधिक सीमावर्ती क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement

रूस ने मांग की है कि यूक्रेन क्रीमिया के शीर्ष पर बसे चार क्षेत्रों को छोड़ दे, जिस पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. साथ ही रूस ने यूक्रेन पर नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के किसी भी विचार को छोड़ने पर भी जोर दिया है. हालांकि यूक्रेन ने मांगों को खारिज कर दिया है और संदेह जताया है कि क्या सच में रूस युद्धविराम चाहता है या ऐसी मांग भर रख रहा है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इइजरायल पर WHO का आरोप- "गाजा में स्टाफ के घरों पर किया अटैक", UK-फ्रांस समेत 28 देश भी खिलाफ खड़े

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025, QR Code के मुद्दे और SIR पर हंगामे को लेकर क्या बोले SP MP Zia ur Rehman Barq