रूस और यूक्रेन के बीच नई शांति वार्ता 23 जुलाई को इस्तांबुल में होने जा रही है जहां पिछली वार्ता असफल रही थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वार्ता की घोषणा की. रूस ने शांति समझौते पर सहमति को लेकर आशंकित रुख अपनाया. यूक्रेन ने रूस की मांगों को ठुकराते हुए संदेह जताया है कि रूस वास्तव में युद्धविराम चाहता है या नहीं.