ब्रिटेन (UK) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर शोक के मद्देनजर आज शुक्रवार को मध्य लंदन से उन्हें तोपों की सलामी दी गई. महारानी के बेटे सम्राट चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला रात में बाल्मोरल में ठहरने के बाद आज को लंदन रवाना हुए. शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक का पहला दिन रहेगा. महारानी का स्कॉटलैंड स्थित बाल्मोरल कैसल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं.
बकिंघम पैलेस ने महारानी के जीवन के प्रत्येक वर्ष के सम्मान में तोपों की सलामी देने की पुष्टि की.
‘स्काई न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को हाइड पार्क और टावर ऑफ लंदन से तोपों की सलामी दी गई.
एक बयान में कहा गया था, ‘‘ महारानी के जीवन के प्रत्येक वर्ष के लिए तोपों की सलामी दी जाएगी.''
इस बीच, डाक सेवा ने यह पुष्टि की है कि महारानी के निधन के बाद भी उनकी तस्वीर वाले डाक टिकट वैध रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं