ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब ब्रासीलिया पहुंचे PM मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान, 6 और 7 जुलाई को उन्होंने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. वहीं मंगलवार को अब पीएम मोदी राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा पर हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया
  • एयरपोर्ट के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचने. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारों के साथ किया.
  • पीएम के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी पेश किए गए. इस दौरान शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया गया.
  • पीएम मोदी ब्रासीलिया में मंगलवार को राष्ट्रपति लूला से व्यापार और रक्षा पर चर्चा करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
ब्रासीलिया:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील में आयोजित हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंच गए हैं.  जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारों के साथ किया. पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की. 

पीएम के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. इस दौरान कुछ विदेशियों ने पीएम मोदी के सामने शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने इन कलाकारों की सराहना की. 

ब्राजील के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान, 6 और 7 जुलाई को उन्होंने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी नामीबिया पहुंचेंगे. उसके बाद 9 जुलाई को स्वदेश के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें
Topics mentioned in this article