प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया एयरपोर्ट के बाद पीएम मोदी होटल पहुंचने. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारों के साथ किया. पीएम के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी पेश किए गए. इस दौरान शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया गया. पीएम मोदी ब्रासीलिया में मंगलवार को राष्ट्रपति लूला से व्यापार और रक्षा पर चर्चा करेंगे.