'गॉड पार्टिकल' की खोज करने वाले वैज्ञानिक पीटर हिग्स का निधन, मिला था भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

पीटर हिग्स (Peter Higgs Death) ने परमाणु से भी छोटे कणों के द्रव्यमान को समझाने की प्रक्रिया की सैद्धांतिक खोज की थी. द्रव्यमान के कण के उनके 1964 के उनके सिद्धांत, को हिग्स बोसोन या "गॉड पार्टिकल" के रूप में जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैज्ञानिक पीटर हिग्स का निधन.
नई दिल्ली:

नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रिटिश वैज्ञानिक पीटर हिग्स (Scientist Peter Higgs Death) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. 'गॉड पार्टिकल' की खोज करने का श्रेय उनको जाता है. उनको हिग्स बोसोन सिद्धांत  के लिए संयुक्त रूप से भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था. उनके निधन की खबर एडिनबर्ग विश्वविद्यालय की तरफ से मंगलवार को दी गई. पीटर हिग्स ने इसी स्कॉटिश यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर पीटर हिग्स ने करीब 5 दशक तक अपनी सेवाएं दीं. यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर कहा, "सोमवार 8 अप्रैल को बीमारी के बाद पीटर हिग्स ने अपने घर पर अंतिम सांस ली." यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में पीटर हिग्स को "एक महान शिक्षक और गुरु, युवा वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला" बताया. 

पीटर हिग्स ने इस बड़ी पहेली को किया था सॉल्व

पीटर हिग्स के परिवार ने मीडिया और जनता इस घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है, ये जानकारी भी यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई. वैज्ञानिक पीटर हिग्स ने इस बड़ी पहेली को सुलझाने पर काम किया कि ब्रह्मांड में द्रव्यमान कैसे है. इस तरह से भौतिकी की एक बड़ी पहेली को उन्होंने हल कर दिया.  इस उपलब्धि के बाद पीटर हिग्स को किताबों में अल्बर्ट आइंस्टीन और मैक्स प्लैंक के साथ जगह मिली.

ये भी देखें:

Video : क्या PM Modi की अरब नीति का नतीजा है भारत से बढ़ती दोस्ती

Advertisement

'गॉड पार्टिकल' की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे पीटर हिग्स

पीटर हिग्स ने परमाणु से भी छोटे कणों के द्रव्यमान को समझाने की प्रक्रिया की सैद्धांतिक खोज की थी. द्रव्यमान के कण के उनके 1964 के उनके सिद्धांत, को हिग्स बोसोन या "गॉड पार्टिकल" के रूप में जाना जाता है. इस उपलब्धि के लिए पीटर हिग्स और बेल्जियम के फ्रेंकोइस एंगलर्ट को संयुक्त रूप से 2013 का भौतिकी नोबेल पुरस्कार दिया गया.

Advertisement

पीटर हिग्स को मिला था भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सीईआरएन) में लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर के प्रयोगों ने भी पिछले साल इस सिद्धांत की पुष्टि की. एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति पीटर मैथिसन ने कहा, "पीटर हिग्स एक रिमार्केबल शख्स थे. उन्होंने अपने काम से हजारों  वैज्ञानिकों को प्रेरित किया और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी."

Advertisement

ये भी पढ़ें-भगवंत मान और संजय सिंह आज केजरीवाल से नहीं कर सकेंगे मुलाकात, तिहाड़ जेल ने नहीं दी इजाजत: सूत्र

Advertisement

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 12 की मौत, PM मोदी ने जताया दुःख

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article