स्टॉकहोम:
तंजानिया में जन्मे उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah)को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्वीडिश एकेडमी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. गुरनाह जांजीबार आइलैंड में पले बढ़े लेकिन वर्ष 1960 के अंत में शरणार्थी के तौर पर इंग्लैंड आ गए थे. पिछली बार इस पुरस्कार से कवयित्री लुइस ग्लुक को सम्मानित किया गया था. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (11.4 लाख डॉलर से अधिक राशि) दिये जाते हैं. गौरतलब है कि नोबेल समिति ने सोमवार को चिकित्सा के लिए, मंगलवार को भौतकी के लिए और बुधवार को लिए रसायन विज्ञान के लिए विजेताओं के नाम की घोषणा की थीं.
Featured Video Of The Day
Etawah Bahu Sasur Love Story: इश्क का बुखार! अब UP में ससुर के साथ भागी बहू! | Komal Devi | Jitender