देश में खरीफ फसलों की बुआई 15 अगस्त, 2025 तक पिछले वर्ष के मुकाबले 37.39 लाख हेक्टेयर बढ़ गई है. कुल खरीफ फसलों का बुआई क्षेत्र 15 अगस्त, 2024 को 1002.41 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 1039.81 लाख हेक्टेयर हो गया है. चावल की बुआई क्षेत्र में 35.67 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है जो 398.59 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है.