टोंगा में ज्वालामुखी फटने से मची तबाही की ताज़ा तस्वीरें हैं खौफ़नाक़

टोंगा में शनिवार को फटे ज्वालामुखी में धमाका इतना तेज़ था कि इसे पूरी दुनिया में रिकॉर्ड किया गया. इससे उठी सुनामी ने जापान से लेकर अमेरिका तक प्रशांत महासागर के तटों पर बाढ़ ला दी.   

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टोंगा में फटे ज्वालामुखी की धमक पूरी दुनिया में दर्ज की गई

दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित देश टोंगा(Tonga) में भयंकर ज्वालामुखी फटने( Volcano eruption) के बाद आई सुनामी( Tsunami) से हुई बर्बादी की पूरी तस्वीर अब सेटेलाइट से मिली ताज़ा तस्वीरों से साफ़ होने लगी है.  टोंगा में ज्वालामुखी फटने के बाद आस-पास के देशों तक सुनामी की लहरें पहुंचीं थीं. ज्वालामुखी फटने के बाद टोंगा बाहरी दुनिया से लगभग कट गया है. दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं और इससे वहां मदद पहुंचाने में भी समय लग रहा है. अब तक जान-माल के नुकसान का पूरा आंकलन नहीं किया जा सका है. आस-पास के देश न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टोंगा के लिए मदद की घोषणा कर रहे हैं. चीन की रेड क्रॉस सोसायटी ने भी टोंगा के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की है.

हुंगा टोंगा हुंगा हापेई (Hunga Tonga Hunga Ha'apai) ज्वालामुखी फटने के तीन दिन बाद इससे हुए नुकसान की नई तस्वीरें मिली हैं.  नई तस्वीरों में हुंगा टोंगा ज्वालामुखी के फटने के प्रभाव और पास ही मौजूद टोंगा की राजधानी नुकुआलोफा (Nuku'alofa) में सुनामी से मची तबाही का प्रभाव साफ दिखता है.

ज्वालामुखी फटने से पहले की तस्वीर

अमेरिकी कंपनी मैक्सर (MAXAR) द्वारा जारी तस्वीरें साफ तौर पर दिखाती हैं कि जो ज्वालामुखी द्वीप पहले पानी से ऊपर हुआ करता था वो ज्वालामुखी फटने के बाद बर्बाद हो गया है और ज्वालामुखी का कचरा पानी में तैरता देखा जा सकता है.
ज्वालामुखी फटने के बाद की तस्वीर 

ज्वालामुखी की राख से टोंगा में अधिकतर घर और इमारतें ढंक गए हैं जबकि राजधानी नुकुआलोफा के बंदरगाह पर सुनामी से हुए नुकसान को साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

ज्वालामुखी फटने से बर्बाद हुआ नुकुआलोफा​ का बंदरगाह

शनिवार को फटे ज्वालामुखी में धमाका इतना तेज़ था कि इसे पूरी दुनिया में रिकॉर्ड किया गया. इससे उठी सुनामी ने जापान से लेकर अमेरिका तक प्रशांत महासागर के तटों पर बाढ़ ला दी.

Advertisement

VIDEO: सैटेलाइट वीडियो में कैद हुए पानी के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के दृश्य

Featured Video Of The Day
भारत से बार-बार पिट रहा PAK, 'बुनयान अल मरसूस' क्या है?
Topics mentioned in this article